गढ़ाकोटा में अष्टविनायक एक मंदिर, आठ गणेश, और एक विधायक की आस्था की कहानी! जानें कैसे हुआ चमत्कार


Eight Form of Ganesh: सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर का ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल गणेश घाट इस समय श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. यहां स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान गणेश की आठ अलग-अलग प्रतिमाएं अष्टविनायक स्वरूप में विराजमान हैं.

ये सभी प्रतिमाएं विशिष्ट मुद्राओं में स्थापित हैं, जिनके दर्शन से भक्तों को विशेष आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है. यह स्थान शायद देश का पहला ऐसा मन्दिर है जहां एक ही मन्दिर में रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की अष्ट स्वरुप प्रतिमाएं स्थापित है.

गौरतलब कि महाराष्ट्र राज्य में पुणे के 200 किमी की परिधि में विभिन्न स्थानों पर अलग अलग तीर्थ स्थल पर प्राचीन मंदिरों में ऐतिहासिक प्रतिमाएं विराजमान हैं. पूर्व मंत्री और 09 दफा से रहली गढ़ाकोटा से विधायक गोपाल भार्गव ने गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है और इसके बाद अष्टविनायक की स्थापना भी कराई.

पीपल घाट मंदिर में विराजित भगवान गणेश के अष्ट स्वरूप
पीपल घाट मंदिर परिसर में विराजित भगवान गणेश के अष्ट स्वरूप हैं. इनमें मयूरेश्वर, सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता, गिरिजात्मजा, चिंतामणि, बल्लाळेश्वर, वरदविनायक और महागणपति है. मयूरेश्वर गणेश जी के दर्शन से शत्रु बाधा और भय दूर होते हैं. जीवन में साहस और विजय प्राप्त होती है.

सिद्धिविनायक गणेश जी की पूजा करने से सिद्धियां और सफलता प्राप्त होती है. विघ्नहर विघ्नहर्ता स्वरूप के दर्शन से जीवन के सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और कार्य सिद्ध होते हैं. गिरिजात्मज के दर्शन से संतान सुख की प्राप्ति होती है और पुत्र-पौत्र की दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है.

गणपति के अष्ट स्वरूप के दर्शन से समस्याएं होती हैं दूर
चिंतामणि दर्शन से मन की चिंताएं समाप्त होती हैं और मानसिक शांति मिलती है. बल्लाळेश्वर गणेश जी के सच्चे मन से दर्शन करने पर भक्ति और अटूट विश्वास की शक्ति मिलती है. पारिवारिक जीवन सुखमय होता है. वरदविनायक गणेशजी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और धन-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

महागणपति के दर्शन से शत्रुओं पर विजय मिलती है और भक्त शक्ति एवं पराक्रम से परिपूर्ण होता है. धार्मिक मान्यता है कि अष्टविनायक के एक साथ दर्शन करने से पुण्य फल मिलता है. इसी कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँचकर भगवान गणेश की आराधना करते हैं.

गणेशोत्सव के दौरान विशेष आयोजन, बटुक ब्राह्मण कर रहे अनुष्ठान
गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर पीपल घाट मंदिर में भव्य सजावट की गई है. यहां पर संचालित गणेश संस्कृत विद्यालय के बटुक ब्राह्मण के द्वारा प्रतिदिन प्रातः दोपहर और सायं विशेष पूजन-अर्चन, आरती एवं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है.

दर्शनार्थियों को भगवान के विभिन्न स्वरूपों के बारे में मार्गदर्शन ओर दर्शन लाभ के सम्बंध में बताया है नगर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर अष्टविनायक के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है.

घाट परिसर में प्रकाश व्यवस्था, जलपान की व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधन भी किया गया है. गढ़ाकोटा का पीपलघाट अपनी प्राचीनता, आस्था और धार्मिक महत्व के कारण आज भी क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र है. अष्टविनायक गणेश प्रतिमाओं के दर्शन कर भक्त अपने जीवन में सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हैं.

जीर्णशीर्ण था पहले मंदिर
पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव बताते हैं कि किशोरावस्था की उम्र से हीं नगर में पानी की बड़ी समस्या रहती थी उस समय पीने का पानी कुओं, ट्यूबबेल से लाते थे, लेकिन कपड़े और नहाने के लिए सुनार नदी के पीपल घाट पर जाना पड़ता था.

किशोरावस्था में नदी में ही नहाते थे और वहीं घाट पर प्राचीन जीर्ण शीर्ण गणेश जी का भी मंदिर था, वहां जाकर जल अर्पण कर प्रार्थना करता था. भगवान की असीम कृपा से प्रार्थना स्वीकार हुई, कुछ समय बाद आर्थिक रूप से सक्षम हुए सिनेमा खोला आय होने पर मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया और आज एक तीर्थ स्थल के रूप में मन्दिर स्थापित है.

यहां बता दें कि भार्गव नित्य प्रति दिन सुबह शाम भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं और गढ़ाकोटा में निवास स्थान पर ही विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापित है .

भार्गव को कैसे आया विचार
पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि पीपल घाट स्थित गणेश मंदिर और यहां पर अष्ट विनायक की स्थापना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि इसके पीछे की एक छोटी कहानी है. लगभग 30 वर्ष पूर्व भोपाल आने जाने के लिए ट्रेन से सफर करते थे.

वह गढ़ाकोटा से पथरिया या सागर फिर वहां से बीना में ट्रेन पकड़कर भोपाल पहुंचते थे. एक बार बीना स्टेशन पर अग्रवाल होटल पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि वहाँ तत्कालीन बीना विधायक सुधाकर राव बापट मिल गए.

उनसे पूछा कि आप कहां से आ रहे हैं तो उन्होंने महारष्ट्र के उन मंदिरों की जानकारी दी जहां अष्टविनायक गणेश के अष्ट स्वरूप प्रतिमाओं हैं. उस समय मैं मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शनों के लिए जाता था. वहां वापट जी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की ओर फिर वहाँ पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया.

दो वर्ष पहले किन्ही कारणों से में दर्शनों के लिए नहीं पहुंच सका तो ऐसे ही बैठे बैठे चर्चा के दौरान विचार आया कि क्यो न गढ़ाकोटा में ही अष्टविनायक की स्थापना हो जाये तो सभी को दर्शनो का लाभ मिलेगा.

कानपुर के विशेष पत्थरों से निर्मित अष्ट स्वरूप प्रतिमाएं 
पूर्व मंत्री ने बताया कि जिस शिला से अयोध्या में भगवान राम जी की प्रतिमा का निर्माण हुआ है उन्ही शिलाओं से पीपल घाट मन्दिर में स्थापित प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है. कानपुर से पत्थर लेकर उन्हें जयपुर में लगभग आठ माह में भगवान अष्ट विनायक को मूर्त रूप दिया गया है.

इन प्रतिमाओं का स्वरूप हूबहू महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर विराजमान अष्ट विनायक गणेश जी की प्रतिमाओं जैसा ही है.

पदमश्री आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला मुहूर्त कराई प्राणप्रतिष्ठा 
श्री भार्गव ने बताया कि मूर्तियां बनकर तैयार हो गई है. अब इनके प्राणप्रतिष्ठा के लिए बड़ा ही विचार विमर्श किया गया क्योंकि प्रतिमा का निर्माण करना, उनकी पूजा अर्चना एक प्रकार से सरल है लेकिन एक प्रतिमा की विधिवत रूप से प्राणप्रतिष्ठा करना बड़ा ही कठिन व मुख्य कार्य है.

यहाँ आठ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी काशी के प्रसिद्ध विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (66), जिन्होंने अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-भव्य धाम के लोकार्पण का मुहूर्त निकाला था.

केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है. उन्होंने ने ही मुहूर्त निकाला और आठ दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा उन्ही के निर्देशन में संपन्न हुए. गढ़ाकोटा में एक ही छत के नीचे अष्टविनायक, प्राचीन गणेश, संस्कृत विद्यालय, हनुमान मंदिर स्थापित होने से गढ़ाकोटा का सुनार नदी किनारे स्थित पीपल घाट गणेश मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है.

स्थानीय लोगों को तो है ही धीरे धीरे सम्पूर्ण राज्य और देश के अन्य स्थानों से भी लोग जानकारी प्राप्त होने पर यहाँ पहुंचते हैं.

(सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट)

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading