Video: एयरपोर्ट पर बेहोश हो गया यात्री, CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो वायरल


Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री की जान बचाने की घटना के एक बार फिर से सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की तुरंत कार्रवाई की मिसाल पेश की है. बताया जा रहा है कि गया जाने वाले एक यात्री की सुरक्षा जांच के समय अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन सीआईएसएफ के एक जवान की मदद से यात्री की जान बचाई गई.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मोहम्मद मुख्तार आलम नाम के एक यात्री की सुरक्षा जांच के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और वह वहीं पर बेहोश हो गए. इसी दौरान सीआईएसएफ के जवान वीरेंद्र सिंह ने समय रहते ही यात्री को CPR ( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, जिसके चलते यात्री की जान बाल-बाल बच गई. ये पूरी घटना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

लोगों ने जवान की जमकर तारीफ की

बताया जा रहा है कि सीपीआर देने के बाद वीरेंद्र सिंह ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया, जो तुरंत मौके पर पहुंची और यात्री को इलाज के लिए ले जाया गया. अगर सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर यात्री को सीपीआर नहीं दिया होता तो शायद यात्री की जान को खतरा भी हो सकता था, लेकिन इस घटना को देखकर लगता है कि अभी भी लोगों के अंदर इंसानित जीवित है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों ने जवान की जमकर तारीफ की. 





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading