क्या पेट्रोल कार भी बनाती है टेस्ला, अब तक निकाले कितने मॉडल, कहां बिकती है ज्यादा गाड़ी और कौन सी है सबसे महंगी कार

Tesla Cheapest Car : अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. इसके साथ ही लोगों के मन में इस कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. लोग पूछ रहे कि टेस्ला की कौन सी क…और पढ़ें

सबसे पहले तो यह समझना होगा कि टेस्ला पारंपरिक कारों का निर्माण नहीं करती है, यह सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही बनाती है. कंपनी का मिशन सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट का निर्माण करना और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है. लिहाजा टेस्ला कोई भी प्रोडक्ट पेट्रोल या डीजल से चलने वाले नहीं बनाती है. यही वजह है कि उसके प्रमुख बाजारों में अमेरिका, यूरोप और चीन शामिल हैं, जहां ई-कार को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है.
कहां है टेस्ला का सबसे बड़ा बाजार
टेस्ला ने भले ही अब भारत में कदम रखा है, लेकिन उसका सबसे बड़ा बाजार अमेरिका, यूरोप और चीन ही रहे हैं. अमेरिका ही टेस्ला का सबसे बड़ा बाजार, जहां मॉडल Y और मॉडल 3 सबसे लोकप्रिय हैं. टेस्ला ने अमेरिका में स्थानीय उत्पादन फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया, ऑस्टिन और टेक्सास में लगाए हैं. दूसरा बड़ा बाजार चीन है, जहां टेस्ला की शंघाई गीगाफैक्ट्री बनी है और यहां भी मॉडल Y और मॉडल 3 की बिक्री बहुत अधिक होती है. टेस्ला के लिए तीसरा बड़ा बाजार यूरोप के जर्मनी, नॉर्वे, नीदरलैंड्स और फ्रांस जैसे देश हैं. यहां भी मॉडल 3 और Y की डिमांड सबसे ज्यादा है. इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और हांगकांग में भी टेस्ला की कारों की बिक्री खूब होती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ला की सबसे महंगी कार एक्स (X) मॉडल वाली प्लेड वेरिएंट है. भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. अमेरिका में इस कार की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार की खूबी ये है कि महज 2.5 सेकंड में यह 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. सिंगल चार्जिंग में यह कार 547 किलोमीटर तक जा सकती है.
टेस्ला की सबसे सस्ती कार
टेस्का की सबसे सस्ती कार Y मॉडल की RWD है, जिसकी भारत में कीमत करीब 61 लाख रुपये है. इसमें टैक्स और आयात शुल्क भी शामिल है. यही कार अमेरिका में 38 लाख के आसपास आती है. इस कार की खूबी ये है कि इसमें सिंगल मोटर लगा है ओर 455 किलोमीटर की रेंज देता है. सिंगल चार्जिंग में यह 455 किमी जाती है. यह कार महज 6.6 सेकंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.