OnePlus Pad 3 first sale on 5 september price revealed get upto 16GB ram know specifications-OnePlus ने आखिरकार बता दिया कितनी है Pad 3 की कीमत, 5 सितंबर को पहली सेल में मिलेंगे कई फ्री आइटम


Last Updated:

OnePlus Pad 3 भारत में हाल ही लॉन्च हो गया था, और अब इसकी कीमत का खुलासा हुआ है. इसमें 13.2-इंच 3.4K डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12,140mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC चार्जिंग और Dolby Vision सपोर्ट जैसे पा…और पढ़ें

OnePlus ने आखिरकार बता दिया कितनी है Pad 3 की कीमत, 5 सितंबर को है पहली सेल Oneplus pad 3 की कीमत आई सामने.
वनप्लस ने टैबलेट OnePlus Pad 3 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने उस समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था. लंबे इंतज़ार के बाद कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी शेयर कर दी है. इस टैबलेट की पहली सेल 5 सितंबर 2025 को शुरू होगी. OnePlus Pad 3 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.

OnePlus Pad 3 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स के अलावा Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital और Vijay Sales जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा. 5 से 7 सितंबर के शुरुआती खरीदारों को कई ऑफर्स भी मिलेंगे. खरीद पर 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट, 12 महीने तक का No Cost EMI, चुनिंदा ग्राहकों को फ्री Stylo 2 पेन और Folio कवर दिया जाएगा.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. पावर के लिए इस टैबलेट में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है. इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं जैसे, AI Writer, AI Summarize, Google Gemini AI और Circle to Search जेस्चर शामिल हैं.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

OnePlus ने आखिरकार बता दिया कितनी है Pad 3 की कीमत, 5 सितंबर को है पहली सेल



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading