iPhone 17 Air will be only phone of Apple which will come with esim support no physical slot know specifications-जो नहीं किसी फोन में, वह इस बार iPhone 17 Air में देने वाला है ऐपल, फैंस को कर सकता है नाखुश

इस बार iPhone 17 Air ऐपल का सबसे अलग और इनोवेटिव iPhone होगा. इसका हल्का और पतला डिजाइन यूज़र्स को जरूर आकर्षित करेगा, लेकिन छोटा बैटरी साइज और eSIM-only सपोर्ट सभी को पसंद आए, यह जरूरी नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल ने यूरोप में अपने रिटेल स्टाफ को eSIM से जुड़ा ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone 17 Air पूरी तरह eSIM-only स्मार्टफोन हो सकता है और मुमकिन है कि ये बदलाव ग्लोबली लागू किया जाए.
कैमरा सेटअप भी इस बार बदलने वाला है. फोन के पीछे पिल-शेप हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें सिर्फ एक 48MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. ऐपल ने डिजाइन को अल्ट्रा-स्लिम रखने के लिए मल्टी-कैमरा सिस्टम की बजाय कॉम्पैक्ट कैमरा मॉड्यूल चुना है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.