लड़की ने 8000 फीट की ऊंचाई पर बजाई डीजे बीट! हवा में लटके पैरों से जमकर थिरकी- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो इतना अनोखा और जबरदस्त है कि इसे देखने के बाद लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. वीडियो में एक लड़की पैराग्लाइडिंग करती नजर आती है. लेकिन वह सिर्फ उड़ान ही नहीं भर रही होती बल्कि 8 हजार फीट की ऊंचाई पर डीजे भी बजा रही होती है. इस दौरान वह कानों में हेडफोन लगाए बीट्स पर थिरक रही है. और आसमान का नजारा किसी डांस फ्लोर से कम नहीं लगता. लड़की ने डीजे का पूरा तामझाम अपने गले में लटकाया हुआ है.
पैराग्लाइडिंग करते हुए लड़की ने 8000 फीट की ऊंचाई पर बजाया डीजे
बताया जा रहा है कि यह लड़की मशहूर डीजे ट्रिप्स हैं. जिन्होंने इस स्टंट को कर दिखाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पैराग्लाइडिंग सीट पर पूरा डीजे सेटअप मजबूती से बांधा गया है. इसमें मिक्सर, कंसोल और बाकी का डीजे गियर शामिल है. हवा में पैर लटकाए डीजे ट्रिप्स पूरे आत्मविश्वास के साथ म्यूजिक मिक्स कर रही हैं. जैसे ही बीट्स बदलते हैं. वह खुद भी ताल पर थिरकने लगती हैं. और कैमरे की ओर देखकर स्माइल देती है.
एडवेंचर को दे दिया नया आयाम
लोगों का कहना है कि अब तक पैराग्लाइडिंग एडवेंचर के लिए की जाती थी. लेकिन इस तरह पैराग्लाइडिंग को डीजे पार्टी में बदल देना बिल्कुल नया और अलग कॉन्सेप्ट है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि आसमान में भी डीजे की धमाल मच सकती है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स लेने लगे मजे कुछ ने की तारीफ
वीडियो को tryps.music नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या बात है, हमें इस राइड का BTS भी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…क्या जमाना आ गया है, लोग हवा में डीजे बजा रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….बहन तुझे डर नहीं लग रहा क्या?
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.