Amazon Echo Show 3 generation launched under 12000 rupees powerful sound and features


अमेज़न ने भारत में अपना नया स्मार्ट डिस्प्ले Echo Show 5 (3rd Gen) लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस दिखने में पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी और नए माइक्रोफोन दिए गए हैं. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है, और डिस्काउंट करने के बाद इसका दाम 11,999 रुपये हो जाता है. फिलहाल ये अमेज़न.इन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और Croma जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

Echo Show 5 Gen 3 एक कॉम्पैक्ट स्मार्ट डिस्प्ले है जो एक 5.5 इंच की टचस्क्रीन के साथ आता है. इसका साइज छोटा है, इसलिए इसे बेडसाइड अलार्म क्लॉक की तरह इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है. इसका नया डिजाइन ज्यादा राउंडेड एज और इनफिनिटी कवर ग्लास के साथ आता है.

इसमें वीडियो कॉल्स के लिए एक बिल्ट-इन कैमरा है.  इसमें अब नया AZ2 Neural Edge प्रोसेसर दिया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस तेज हो गई है. माइक्रोफोन भी अब ज्यादा बेहतर हैं, जिससे Alexa की वॉयस कमांड को यह और अच्छे से पकड़ सकता है.

इसके अलावा इसमें Alexa की मदद से आप म्यूज़िक चला सकते हैं, स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को कंट्रोल कर सकते हैं. रात में देखने के लिए यूज़र इंटरफेस को भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है.

अगर आप बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं तो Echo Show 8 को घर ला सकते हैं, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है, वहीं Echo Show 10 की कीमत 24,999 रुपये है. जबकि पुराना Echo Show 5 (Gen 2) अभी अमेज़न पर 5,099 रुपये में मिल रहा है.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading