यमराज को भी कंफ्यूज कर दिया! साइकिल से रफ्तार भरते हुए हुड़दंगी ने ट्रक और कार को मारे कट- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी रेगिस्तानी इलाके का है जहां तपती धूप के बीच से एक लंबा हाईवे गुजर रहा है. सड़क पर दूर-दूर तक रेत का सन्नाटा है लेकिन इसी वीराने के बीच एक शख्स ऐसा करतब करता दिखाई देता है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रेगिस्तान के बीच से गुजर रहे हाईवे पर मौत का नंगा नाच करता दिखाई दे रहा है. मौत उसके लिए मानों एक खेल है. वीडियो देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां चबाने लगेंगे.

हाईवे पर साइकिल से शख्स ने काटा गदर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल लेकर हाईवे पर उतरता है. लेकिन उसका अंदाज आम साइकिल सवारों जैसा नहीं बल्कि मौत को दांव पर लगाने जैसा है. वो साइकिल को तेजी से दौड़ाता है और सामने से आती गाड़ियों को कट मारता है. कभी कार तो कभी बस. तेज रफ्तार गाड़ियों के सामने अचानक पहुंच जाना और फिर पलक झपकते ही साइकिल को मोड़ लेना. यही उसका खेल है. शख्स साइकिल पर तेजी से चल रहा है और सामने से आती गाड़ियों को कट मारते हुए स्टंट कर रहा है. क्या तो कार और क्या ही बस उसके लिए सब खिलौनों के समान हैं.

तेज रफ्तार वाहनों को मारे कट

इस स्टंट को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं. गाड़ियों के ड्राइवर भी अचानक सामने आए साइकिल सवार को देखकर ब्रेक लगाने पर मजबूर हो जाते हैं. पल भर की चूक और हादसा इतना बड़ा हो सकता था कि कई जिंदगियां तबाह हो जातीं. लेकिन शख्स को मानो इन सबसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. उसके लिए मौत भी जैसे एक खेल बन चुकी हो. वीडियो इंटरनेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी यही कह रहे हैं कि इसने तो यमराज को भी चकमा दे दिया.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @ashfaque80035 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अगर ये सच वाली वीडियो है तो भाई बड़ा खतरनाक शख्स है. एक और यूजर ने लिखा…कैसे कैसे लोग रहते हैं, यमराज भी इन्हें देखकर हंसता होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लगता है भाई का मन भर गया जिंदगी से.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading