अजित पवार से बहस के बाद चर्चा में आईं IPS अंजना, जानें UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुर्डू गांव से हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा, राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं. दरअसल, यह बातचीत बहस का रूप ले लेती है और तभी से अंजना कृष्णा चर्चा का केंद्र बन गई हैं. अंजना इस समय सोलापुर जिले के करमाला तहसील में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में आइए जानते हैं अंजना की सफलता की कहानी…
अंजना कृष्णा केरल के तिरुवनंतपुरम से है. साधारण परिवार में जन्मी अंजना की मां, सीना, कोर्ट में टाइपिस्ट के रूप में काम करती हैं जबकि पिता, बीजू कृष्णा, कपड़ों का छोटा सा कारोबार चलाते हैं. आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन अंजना की लगन और मेहनत ने हालात को कभी उनके सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया.
किस सब्जेक्ट की पढ़ाई
अंजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजापुरा से पूरी की. पढ़ाई में हमेशा तेज रहने वाली अंजना ने आगे की पढ़ाई के लिए एनएसएस कॉलेज फॉर वुमन, नीरमंकारा का रुख किया और वहां से गणित विषय में बीएससी (B.Sc. Mathematics) पूरी की.
सिविल सर्विस का सपना
रिपोर्ट्स के मुताबिक पढ़ाई के दौरान ही अंजना ने तय कर लिया था कि वह सिविल सर्विस में जाएंगी. यूपीएससी परीक्षा कितनी कठिन होती है, यह बात हर कोई जानता है. हजारों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिल पाती है.
यह भी पढ़ें – बिहार STET 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट के साथ मिलेगा BPSC TRE-4 में मौका
अंजना ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया. कई बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने लगातार पढ़ाई और मेहनत जारी रखी. उनका कहना है कि यूपीएससी सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि धैर्य और मानसिक मजबूती का भी इम्तिहान है.
यूपीएससी में मिली सफलता
साल 2022-23 में अंजना कृष्णा का सपना पूरा हुआ था. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल की. फिलहाल अंजना कृष्णा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की करमाला तहसील की डीएसपी हैं. यहां उनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हाल ही में डिप्टी सीएम अजित पवार से हुई बहस के बाद वे अचानक सुर्खियों में आ गईं.
यह भी पढ़ें – सिर्फ इंटरव्यू से बनेगा करियर, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज में बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.