ई-कार की सबसे बड़ी समस्या खत्म! 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है बैटरी, 1 मिनट की चार्जिंग में 66 किलोमीटर जाएगी कार

Fastest Charging Battery : यूरोपीय कंपनी ElevenEs ने दुनिया की सबसे तेज चार्ज होने वाली बैटरी बनाई है, जो महज 18 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है. इतना ही नहीं, यह बैटरी हर एक मिनट की चार्जिंग पर 66 किलोमीटर की…और पढ़ें

इस बैटरी की सबसे बड़ी खासियत इसका चार्जिंग टाइम है. edge574 को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में महज 12 मिनट का समय लगता है. इस बैटरी को ElevenEs नाम की कंपनी ने बनाया है और उसका दावा है कि हर 1 मिनट की चार्जिंग पर यह बैटरी 66 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसका मतलब है कि हर सेकंड की चार्जिंग से यह एक किलोमीटर की दूरी कर जाएगी. हालांकि, यह चार्जिंग 25 डिग्री सेंटीग्रेड यानी रूम टेम्परेचर पर होनी चाहिए. यह चार्जिंग मोड फिलहाल सड़क पर दौड़ रही किसी भी ईवी के मुकाबले ज्यादा फास्ट है.
इस बैटरी का प्रदर्शन बढ़ाने में सबसे अहम रोल तापमान का होता है. वैसे तो इसका बेस्ट परफॉर्मेंस रूम टेम्परेचर पर निकलता है, लेकिन यह 10 डिग्री सेंटीग्रेड पर भी अच्छा प्रदर्शन करती है. बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में महज 18 मिनट का समय लगता है. अगर 10 डिग्री पर इस बैटरी को चार्ज किया जाए तो यह हर मिनट 44 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 0 डिग्री पर चार्ज करने पर हर मिनट की चार्जिंग पर 25 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर 415 किलोवाट की पॉवर देती है.
लॉन्ग ट्रिप के लिए सबसे बेहतर बैटरी
ElevenEs का दावा है कि उसकी बनाई edge574 बैटरी लॉन्ग ट्रिप के लिए सबसे बेहतर है. इसमें 210 सेल का पैक लगाया गया है, जो पूरी तरह चार्ज होने के बाद 1 मेगावाट की पॉवर देता है. इस बैटरी में न सिर्फ दमदार पॉवर मिलती है, बल्कि इसकी रेंज भी काफी ज्यादा है. बैटरी को 5 लाख किलोमीटर तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मौजूदा समय में किसी भी बैटरी के मुकाबले कहीं ज्यादा है. यह बैटरी कार की चेसिस में आराम से फिट भी हो जाती है और शून्य से 30 डिग्री सेंटीग्रेड और 60 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर ही यह डिस्चार्ज होना शुरू होती है. यहां तक कि 55 डिग्री सेंटीग्रेड तक यह नॉर्मल पॉवर देती है. यहां तक कि शून्य से 10 डिग्री तापमान तक भी यह 75 फीसदी तक पॉवर दे सकता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.