बाढ़ में तैरती रही मां की लाश, मदद के लिए पुकारता रहा 5 साल का मासूम- मंजर देख फट जाएगा कलेजा

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पत्थर दिल इंसान की आंखों से भी आंसू छलक जाएं. ये वीडियो पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके का बताया जा रहा है, जहां पानी ने तबाही मचा रखी है. लेकिन इस विनाश के बीच जो नजारा कैमरे में कैद हुआ, उसने करोड़ों दिलों को झकझोर दिया. एक मासूम बच्चा जिसे ये मालूम ही नहीं है कि उसकी मां अब उसे छोड़कर जा चुकी है, पानी में खड़ा लाश को बस मासूम आवाज में पुकार रहा है. वीडियो देखकर आपका कलेजा फट पड़ेगा. हालांकि दावा है कि ये नजारा पाकिस्तान के पंजाब का है.
पानी में तैरती रही मां की लाश, पुकारता रहा मासूम
वीडियो में एक मासूम बच्चा पानी के बीच खड़ा है. उम्र होगी मुश्किल से पांच साल. उसके पास पानी में उसकी मां की लाश तैर रही है. बच्चा बार-बार उसे जगाने की कोशिश करता है. कभी उसका हाथ पकड़कर खींचता है, कभी उसे पुकारता है. लेकिन उसे ये अहसास नहीं है कि उसकी मां अब कभी नहीं उठेगी, कभी उसकी पुकार का जवाब नहीं देगी. यह नजारा इतना दर्दनाक है कि देखने वाले हिल जाएंगे. जहां मां की मौत का गम होना चाहिए, वहां मासूम को अभी तक समझ ही नहीं आया कि उसकी दुनिया उजड़ चुकी है. वो तो यही सोच रहा है कि उसकी मां थक गई होगी, शायद नींद में होगी और बस एक पुकार से जाग जाएगी.
कितना दर्दनाक मंजर है…
एक मासूम कितना हैरान, परेशान है
क्योंकि उसकी माँ इस दुनियां को छोड़कर जा चुकी है
इस मासूम को ये इल्म नहीं है की मेरी माँ अभी जिन्दा है या फिर मर चुकी है🥲
अल्लाह बाढ़ पीड़ितों की हिफाजत फरमा
पंजाब प्रांत #PunjabFloodRelief #PunjabFloods2025 pic.twitter.com/4YeBNkKXOl
— टिल्लू मर्चेंट रिटर्न (@Tuwit_Tiger) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स की भी निकल गई चीखें
वीडियो को @Tuwit_Tiger नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस नजारे को देखते हुए आंखों से आंसू टपक रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा…इस नजारे को देखकर कलेजा फटने को आ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मेरा मन घबरा रहा है, मुझे मेरी मां की याद सता रही है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.