इससे तेज कुछ भी नहीं! जान बचाकर भाग रहा था हिरण का झुंड, बिजली रफ्तार से लपका बाघ और कर दिया खेल- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जंगल का है जहां शिकारी और शिकार का ऐसा मंजर कैमरे में कैद हुआ कि देखने वाले हैरान रह गए. वीडियो में जंगल का बादशाह यानी टाइगर झाड़ियों के पीछे दुबका बैठा है. उसकी नजर सामने से गुजर रहे हिरणों के झुंड पर टिकी है. चारों तरफ सन्नाटा है और माहौल में शिकारी की खामोशी फैली हुई है. वीडियो देखने के बाद आप भी सिहर उठेंगे.

टाइगर ने बिजली की रफ्तार से किया हिरण का शिकार

दरअसल. वायरल वीडियो में दिखता है कि हिरणों का झुंड धीरे-धीरे टाइगर के सामने से गुजरता है. हिरणों को जरा भी अंदाजा नहीं है कि झाड़ियों में मौत घात लगाकर बैठी है. जैसे ही एक हिरण टाइगर की रेंज में आता है. बाघ बिजली की रफ्तार से बाहर निकलता है और झपट्टा मारकर हिरण को दबोच लेता है. हमला इतना तेज और जबरदस्त होता है कि हिरण को समझ ही नहीं आता कि उसके साथ हुआ क्या है. देखते ही देखते टाइगर उसकी गर्दन दबोच लेता है और उसे झाड़ियों में खींचकर ले जाता है. कुछ ही सेकंड में जंगल की खामोशी चीखों में बदल जाती है. यही है जंगल का असली सच. जहां हर दिन जिंदगी और मौत का खेल चलता है.


यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स भी हैरान, बोले जंगल का क्रूर खेल डरावना है

वीडियो में बाघ का रौद्र रूप देखकर लोगों की सांसें थम गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस क्लिप को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा… “ये है असली नेशनल ज्योग्राफिक मोमेंट.” तो किसी ने कहा…“जंगल का बादशाह अपने अंदाज में.” वहीं कई लोग ये भी लिख रहे हैं कि जंगल में शिकारी-शिकार का ये खेल क्रूर जरूर लगता है लेकिन यही प्रकृति का नियम है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे लाखों बार शेयर किया जा चुका है. टाइगर का ये शिकार इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. वीडियो को travel.kannadiga नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading