Chandra Grahan 2025 LIVE: भारत में 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल कब लगेगा, सभी बातें जानें

भारत में दिखेगा लाल चांद
जब सूर्य और चंद्र के बीच पृथ्वी आ जाती है और ये तीनों ग्रह एक सीधी लाइन में होते हैं, तब चंद्र पर पृथ्वी की छाया पड़ती है और चंद्र लाल दिखने लगता है. इस स्थिति को पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं.
पूर्ण चंद्र ग्रहण कितनी बजे लगेगा ?
पितृ पक्ष के पहले दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण शनि की राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में लगने जा रहा है. भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 9.58 पर होगी और ग्रहण का समापन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर है
चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस दौरान रात 11 बजकर 42 मिनट पर चंद्र ग्रहण अपने पीक पर होगा. भारत में संपूर्ण ग्रहण काल की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट की रहेगी.
भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण से पहले करें पूजा
पुराणों के अनुसार जहां चंद्र ग्रहण लगता है वहां कोई भी शुभ कार्य नहीं होते. सूतक लगने से ही भाद्रपद पूर्णिमा से जुड़े धर्म-कर्म के कार्य कर लें. भादों की पूर्णिमा पर स्नान-दान, सत्यनारायण कथा, शिव जी और हनुमान जी की पूजा विशेष तौर पर की जाती है.
सूतक शुरू होने से पहले क्या करें
भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा इसलिए इससे पहले ही घर में सभी तरल पदार्थ में तुलसी या कुशा डाल दें. इससे ग्रहण के अशुभ प्रभाव भोजन पर नहीं पड़ते. घर में पूजा मंदिर बंद कर दें. साथ ही गर्भवती अपने खान-पान की पूर्ण व्यवस्था कर लें. इस दौरान घर से बाहन नहीं निकलना चाहिए.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.