तेरी लत लग जाएगी तड़पाया ना करे! सीमा हैदर ने सचिन संग जमकर लगाए ठुमके- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है क्योंकि प्यार की सबसे चर्चित कहानी का नया चैप्टर सामने आ गया है. पाकिस्तान से हिंदुस्तान तक का सफर करने वाली सीमा हैदर अब अपने दूसरे पति सचिन मीणा के साथ ऐसे ठुमके लगाती नजर आ रही है कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लें. वीडियो में दोनों हरियाणवी गाने पर मस्ती में झूम रहे हैं. सचिन के चेहरे पर एक्सप्रेशन इतने ज्यादा मजेदार हैं कि लोग उन्हें मीम बनाने के लिए कैप्चर कर रहे हैं, वहीं सीमा क्रीम कलर के सूट में एकदम देसी क्वीन की तरह तड़क-भड़क दिखा रही है.
सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर लगाए कमाल के ठुमके
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर और सचिन मीणा पर्दे के पीछे नहीं बल्कि पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस करते दिखाई देते हैं. सीमा का अंदाज बिल्कुल घरेलू और सादगी भरा होते हुए भी ग्लैमर से भरा लग रहा है, जबकि सचिन का एक्सप्रेशन और हर एक मूवमेंट लोगों को गुदगुदा रहा है. सीमा हैदर पहले से ही सोशल मीडिया की फेमस शख्सियत बन चुकी हैं और सचिन मीणा के साथ उनका हर नया वीडियो लोगों के बीच ट्रेंड कर जाता है. ऐसे में इस ताजा वीडियो ने फिर से फैंस को मजेदार कंटेंट दे दिया है और एक बार फिर ये कपल चर्चा का हिस्सा बन गया है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि “सीमा- सचिन बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं” तो किसी ने लिखा है “सचिन भाई, एक्सप्रेशन का तो कोई तोड़ नहीं”. वहीं कई लोगों ने मजाकिया लहज़े में लिखा कि “अब तो इन दोनों को रियलिटी शो में बुलाना चाहिए”. वीडियो को seema____sachin10 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि अभी तो सचिन के दादा की डेथ हुई है और ये लोग इस तरह से डांस कर रहे हैं, लज्जा आनी चाहिए.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.