Chandra Grahan 2025 Ka Sabhi Rashiyon Par Prabhav, चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव: Chandra Grahan 2025 Effects On Zodiac Signs In Hindi


Chandra Grahan 2025- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
चंद्रग्रहण 2025

Chandra Grahan 2025 Ka Sabhi Rashiyon Par Prabhav: साल 2025 का अंतिम चंद्रग्रहण भाद्रपद माह की पूर्णिमा को कुंभ राशि में लगेगा। चंद्रग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर की रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से होगी और देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा। इस ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया पर तो देखने को मिलेगा ही साथ ही सभी राशियां भी इससे प्रभावित होंगी। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि सभी 12 राशियों के लिए यह चंद्रग्रहण कैसा रहने वाला है। 

मेष राशि- यह चन्द्र ग्रहण आपके ग्यारहवें स्थान पर लगेगा और ग्यारहवां स्थान आमदनी और कामना पूर्ति से संबंध रखता है। इस ग्रहण के प्रभाव आपके लिये अच्छे होंगे। आपको सुख की प्राप्ति होगी। 

वृष राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके दसवें स्थान पर लगेगा, यानि आपके और आपके पिता के करियर पर यह ग्रहण लगेगा। आप और आपके पिता को मानसिक रूप से परेशानी हो सकती है। अतः मानसिक रूप से परेशानियों से पार पाने के लिए शिव जी की आराधना करें। 

मिथुन राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके नवें स्थान पर लगेगा, यानि आपके भाग्य भाव पर लगेगा। इससे आपके जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। अतः चन्द्रदेव के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आपको दान करना चाहिए। 

कर्क राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके आठवें स्थान पर लगेगा और यह स्थान आयु से संबंध रखता है। इस चन्द्रग्रहण के प्रभाव से आपकी आयु में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आपको धन लाभ होगा। 

सिंह राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके सातवें स्थान पर लगेगा, यानि जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों पर यह ग्रहण लगेगा। इसके प्रभाव से आपको अर्थ की हानि होगी। आपको धन-सम्पत्ति का नुकसान उठाना पड़ सकता है। सही बजट बनाकर चलना स्थिति को सुधारेगा।

कन्या राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके छठे स्थान पर लगेगा और यह स्थान स्वास्थ्य, मित्र और शत्रुओं से संबंध रखता है। इस ग्रहण के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है। लिहाजा इन उतार-चढ़ावों से बचने के लिये योग-ध्यान करें। 

तुला राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके पांचवें स्थान पर लगेगा। इस ग्रहण के प्रभाव से आपको शारीरिक रूप से कुछ परेशानी हो सकती है। लिहाजा इस तरह की परेशानियों से बचने के लिये शारीरिक रूप से सक्रिय बने रहें। 

वृश्चिक राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके चौथे स्थान पर लगेगा और चौथा स्थान माता, भूमि, भवन और वाहन से संबंध रखता है। इस ग्रहण के प्रभाव से आपको हर तरह का लाभ मिलेगा। आपको धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। 

धनु राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके तीसरे स्थान पर लगेगा और तीसरा स्थान भाई-बहनों से संबंध रखता है। इस ग्रहण के प्रभाव से आपके भाई-बहनों के धन में वृद्धि होगी। साथ ही आपको भी उनसे आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलेगा। 

मकर राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके दूसरे स्थान पर लगेगा और यह स्थान धन से संबंध रखता है। इस ग्रहण के प्रभाव से आपको अपने धन के प्रति कुछ चिंता हो सकती है। लिहाजा इस चिंता से मुक्ति के लिये अपने इष्ट का ध्यान करें। 

कुम्भ राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके पहले यानि लग्न स्थान पर लगेगा। इस ग्रहण के प्रभाव से आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। लिहाजा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से मुक्ति पाने के लिये आपको सही खानपान और व्यायाम करना चाहिए। 

मीन राशि- यह चन्द्रग्रहण आपके बारहवें स्थान पर लगेगा, यानि आपके शैय्या सुख पर यह ग्रहण लगेगा। परिवार को लेकर आपको कुछ चिंता हो सकती है। अतः पारिवारिक चिंता से मुक्ति पाने के लिये महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

Pitru Paksha 2025 Start Date Live: पितृ पक्ष कब से शुरू है, पहला श्राद्ध कब है, किस तिथि को किसका श्राद्ध किया जाता है…जानिए हर एक जानकारी यहां

मृत्यु पंचक में लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, ये 3 राशियां रहें सावधान, मंडरा रहा बड़ा खतरा



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading