आधी बाल्टी पानी में मिला लें एक रुपये की ये चीज…गाड़ी ऐसे चमकेगी, जैसे अभी शोरूम से निकली हो! राह चलते घूरेंगे लोग


Last Updated:

Clean Car At Home: दोपहिया या चारपहिया वाहन बहुत गंदा हो गया है लेकिन सर्विस सेंटर देने का मन नहीं है तो ये तरीका ट्राय करें. इससे आपकी गाड़ी केवल एक रुपये में शीशे जैसी चमक जाएगी.

Clean Vehicles At Home: कई बार गाड़ियां, चाहे टू व्हीलर हों या फोर व्हीलर, इतनी गंदी हो जाती हैं कि समझ नहीं आतe इन्हें कैसे साफ करें. क्लीनिंग के लिए जब इन्हें महंगी वर्कशॉप पर देने जाओ तो बिल भी अच्छा-खासा लंबा आ जाता है. इतना ही नहीं कई बार तो लोग सर्विस सेंटर पर भी खासतौर पर धुलाई के लिए ही जाते हैं. हालांकि आज हम आपको जो ट्रिक बता रहें इससे आप घर बैठे ही ये काम मात्रा ₹1 वाली चीज से कर सकते हैं. गाड़ी भी चमचमाएगी और जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा.

एक रुपये में होगा काम
जी हां! आपको लग रहा होगा कि हजार रुपए बिल बनाने वाला काम ₹1 वाली चीज से कैसे कर सकते हैं. दरअसल, अगर आपका टू व्हीलर या फोर व्हीलर बहुत गंदा हो चुका है या फिर खासतौर पर चमक की कमी हो गई है, शाइन नहीं कर रहा है तो आपको बस एक बाल्टी पानी लेना है और उसमें ₹1 का शैंपू डाल देना है और अच्छे से मिला लेना है.

₹1 का शैंपू कर देगा कमाल
इस काम के लिए ₹1 का शैंपू काफी है जो कमाल परफॉर्मेंस देगा. इसके लिए आप कोई भी शैंपू ले सकते हैं, बस ₹1 वाला कोई भी रैंडम सेलेक्ट कर लें और उसे एक बाल्टी पानी में मिला लें. जितनी बड़ी आपकी गाड़ी है, उसके हिसाब से पानी लें और फिर उसको मग से लेकर थोड़ा-थोड़ा करके अपनी गाड़ी पर डाल दें और गाड़ी में डालने के बाद हाथ से थोड़ा रगड़ दें.

इसके बाद कर दें वॉश
हाथ से अच्छे से साफ करने पर आपको दिखेगा कि काफी झाग हो रहा है. ऐसे में अच्छे से पूरी गाड़ी की सफाई के बाद आपको सादा पानी लेना है और सादे पानी से अपनी गाड़ी को फिर से धो लेना है. ध्यान रहे, आपको दो से तीन बार सादे पानी से धोना है क्योंकि ऐसा नहीं करने पर शैंपू का निशान रह सकता है, जो सूखने के बाद देखने में अच्छा नहीं लगता.

गाड़ी बन जाएगी मिरर
जैसे ही आप सादे पानी से कई बार गाड़ी धोएंगे, आपको दिखेगा कि आपकी गाड़ी ऐसी शाइन मार रही है कि आप अपना खुद का चेहरा भी गाड़ी में देख पाएंगे. ऐसा लगेगा आपकी गाड़ी एक मिरर है. ऐसी चमक सिर्फ नयी गाड़ी खरीदने पर या फिर सर्विसि सेंटर से गाड़ी निकालने पर ही नजर आती है. इसके बाद साफ सूती कपड़े से गाड़ी को पोछ दें और आपकी कार, स्कूटर, बाइक बिना खर्च के चकाचक हो जाएगी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

आधी बाल्टी पानी में मिला लें एक रुपये की ये चीज, शीशे जैसी चमकेगी गाड़ी, लोग..



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading