BSNL Freedom Plan superhit response from customers enjoy 1 rupees plan 30 days validity till 15 september-BSNL के 1 रुपये में 30 दिन चलने वाले प्लान के दीवाने हुए लोग, कंपनी ने खुश होकर दिया एक और तोहफा


Last Updated:

BSNL ने अपने Freedom Plan की आखिरी तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है. सिर्फ ₹1 में नए ग्राहकों को 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉल, रोज़ाना 2GB 4G डेटा, 100 SMS और फ्री SIM कार्ड मिल रहा है.

BSNL के ₹1 वाले प्लान के दीवाने हुए लोग, कंपनी ने खुश होकर दिया नया तोहफाBSNL का 1 रुपये वाला प्लान पॉपुलर हो रहा है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए ऑफर लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को BSNL Freedom Plan की शुरुआत की थी. लॉन्च होते ही इस ऑफर को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते कंपनी ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले ये ऑफर 31 अगस्त तक वैलिड था, लेकिन अब इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. यानी नए ग्राहक अब इस ऑफर का फायदा अडिशनल 15 दिन तक उठा पाएंगे.

BSNL फ्रीडम प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद कम दाम है. सिर्फ 1 रुपये के टोकन प्राइस में नए ग्राहकों को 30 दिन तक 4G मोबाइल सर्विस मिल रही है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा मिलेगा.

अगर आप इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) या BSNL स्टोर जाना होगा. वहां आपको KYC प्रोसेस पूरा करना होगा, जिसके बाद सिर्फ 1 रुपये में आपको नया 4G सिम कार्ड मिलेगा.

सिम कार्ड एक्टिवेट होते ही 30 दिनों तक ये ऑफर ऑटोमैटिक शुरू हो जाएगा. खास बात ये है कि इस सिम में नेशनवाइड रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी. यानी भारत के किसी भी हिस्से में रहते हुए कॉल, डेटा और SMS की सेवाओं का फायदा लिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-धड़ाम से गिर गई Samsung के दमदार फोन की कीमत, लोग खूब लुटा चुके हैं प्यार और हुआ सस्ता

किसे मिलेगा ये ऑफर
ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि BSNL Freedom Plan सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. मौजूदा BSNL यूज़र्स इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि BSNL की डोरस्टेप सिम डिलीवरी सर्विस लेने पर भी ये ऑफर लागू होगा या नहीं. इसलिए अगर आप इस खास प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि सीधे BSNL स्टोर या कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर नया सिम एक्टिवेट कराएं.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

BSNL के ₹1 वाले प्लान के दीवाने हुए लोग, कंपनी ने खुश होकर दिया नया तोहफा



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading