why motorola razr 60 swarovski edition moto buds loop comes with extra price than before first sale 11 september- 7 सितंबर से बिकने लगेगा Motorola का ये नया फ्लिप फोन और ईयरबड्स, लुक देक आप भी कहेंगे ‘Wow’

मोटोरोला Razr 60 Swarovski एडिशन की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इसे 5,000 रुपये बैंक ऑफर के साथ सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं Moto Buds LOOP Swarovski एडिशन की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है. अगर आप दोनों प्रोडक्ट्स का कॉम्बो पैक खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 64,999 रुपये है, जो लॉन्च ऑफर में इन्हें 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
कैमरा सेटअप के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड + मैक्रो सेंसर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन पैंटोन ट्रू कलर आउटपुट, AI एन्हांसमेंट्स और जेसचर-कंट्रोल्ड वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है.
नए ईयरबड्स Ice Melt और French Oak फिनिश में Swarovski डिटेलिंग के साथ आते हैं. इनका ओपन-ईयर डिजाइन आराम और बेहतर फिट के लिए बनाया गया है. इनमें 12mm Ironless Drivers, Sound by Bose, Spatial Audio + EVO और CrystalTalk AI सपोर्ट वाला डुअल माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है.
बैटरी बैकअप की बात करें तो ये ईयरबड्स 37 घंटे तक प्लेबैक टाइम देते हैं. सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 3 घंटे तक म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें IP54 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.