इसे कहते हैं दिन दहाड़े लूटना! पनीर वाले ब्रेड पकौड़े में जमकर चल रहा था स्कैम- शख्स ने वीडियो से खोली पोल

सोशल मीडिया पर आए दिन खाने-पीने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी रेहड़ी वाले का देसी अंदाज दिल जीत लेता है तो कभी किसी के खाने की क्वालिटी देखकर लोग दंग रह जाते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वह देखकर लोग हंसी भी नहीं रोक पा रहे और गुस्सा भी जता रहे हैं. वजह है सड़क किनारे बिक रहा एक ब्रेड पकौड़ा. जी हां. दिखने में तो यह पनीर ब्रेड पकौड़ा बिल्कुल शानदार लग रहा था. ऊपर से झलकता हुआ सफेद पनीर देख हर किसी का दिल ललचा जाए. लेकिन खेल तो तब खुला जब एक शख्स ने इसे खरीदा और पनीर को छेड़ा. जो हुआ वह किसी स्कैम से कम नहीं था.
पनीर ब्रेड पकौड़े में चल रहा था असली स्कैम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे लगी रेहड़ी से ब्रेड पकौड़ा खरीदता है. बाहर से देखने पर पकौड़े के बीचो-बीच मोटा पनीर साफ दिखाई देता है. शख्स भी यही सोचकर खुश हो जाता है कि वाह. कितना शानदार और भरा हुआ पनीर ब्रेड पकौड़ा मिला है. लेकिन जैसे ही वह अंदर से पनीर को छूता है तो असली खेल सामने आ जाता है.
दरअसल पकौड़े में जो पनीर दिख रहा था वह पूरा अंदर तक भरा हुआ नहीं था बल्कि सिर्फ ऊपर से चिपकाया गया था. वीडियो में साफ दिखता है कि शख्स पनीर के उस टुकड़े को पकड़कर खींचता है तो वह आसानी से किसी स्टीकर की तरह निकल जाता है. नीचे सिर्फ मसाले की परत बचती है और असली पनीर कहीं नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स के भी उड़ गए होश
लोग इस वीडियो पर जमकर मजाक बना रहे हैं. कोई इसे “पनीर स्टिकर स्कैम” कह रहा है तो कोई मजे लेते हुए लिख रहा है कि “भाई ये तो खाने वाला वॉलपेपर है.” वहीं कुछ यूजर्स गुस्से में यह भी कह रहे हैं कि ऐसे स्कैम करने वालों पर सख्त एक्शन होना चाहिए क्योंकि यह सीधे लोगों की सेहत और भरोसे से खेलना है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की मीम्स बना रहे हैं. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. वीडियो को ifriendshipdaily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.