Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र 10 दिन के, तिथि का बढ़ना शुभ या अशुभ, क्या है संकेत

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा की साधना का समय है. 9 दिन आप साधना करते हैं, 10वें दिन विजय दशमी यानी दशहरा मनाते हैं. शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगा.
कहा जाता है कि नवरात्रि में मां की अराधना करने से इंसान के जीवन के सारे दुख मिट जाते हैं और उसके जीवन में सकारात्मकता के साथ ही शक्ति का संचार होता है. इस बार नवरात्रि के दिन एक दुर्लभ योग भी बन रहा है.
इस बार शारीदय नवरात्रि 9 नहीं 10 दिन की होगी. ऐसे में तिथि का बढ़ना शास्त्रों में शुभ या अशुभ क्या संकेत देता है आइए जानते हैं.
शारदीय नवरात्रि 9 की बजाय 10 दिन के
शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 को शुरू होंगे और 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन किया जाएगा. इस दिन विजयादशमी भी है. शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन तक विद्यमान होगी, 24 और 25 सितंबर को तृतीया तिथि होने से इसमें वृद्धि हुई है.
ऐसे में 1 अक्टूबर को महानवमी रहेगी, इस दिन माता के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन और हवन होगा.
नवरात्रि में तिथि का बढ़ना क्या संकेत देता है ?
ज्योतिषियों और शास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्रि में तिथि का घटना अशुभ होता है लेकिन अगर तिथि में वृद्धि हुई है यानी 9 की बजाय 10 दिन के नवरात्र हैं तो इसे शुभ फलदायी बताया गया है. ये संकेत है कि आने वाला समय सुख, समृद्धि से परिपूर्ण होगा.
इस साल नवरात्रि में माता हाथी पर सवार होकर भी आ रही हैं, ये भी शुभ संकेत देता है. ऐसे में तिथि का बढ़ना और माता की सवारी दोनों के शुभ होने पर इस बार का शारदीय नवरात्रि भक्तों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.
नवरात्रि के 9 दिन का महत्व
पौराणिक कथा के अनुसार महिषासुर के वध में मां दुर्गा व इनके नौ रुपों के साथ महिषासुर का युद्ध चला जहां दसवें दिन मां ने महिषासुर पर विजय प्राप्त की तभी से मां दुर्गा व इनके नौ रुपों की भली-भांति उपासना की जाती है.
Shardiya Navratri 2025 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? डेट, तिथि कैलेंडर, मुहूर्त अभी से जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.