नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव की हुई शुरुआत, भक्तों ने रिमझिम बारिश में किए दर्शन, जानें उत्सव का महत्व!

Maa Nanda Devi Festival: उत्तराखंड में नैनीताल का प्रतिष्ठित मां नन्दा देवी महोत्सव आज ब्रह्ममूर्त में पूजाअर्चना और विधि विधान के साथ ही भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है. भक्तों ने रिमझिम बरसात के बीच मां नंदा सुनंदा के जयकारों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया.
नैनीताल के प्रतिष्ठित मां नयना देवी मंदिर प्रांगण में आज मां नंदा सुनंदा महोत्सव मां के दर्शन के साथ प्रारंभ हुआ. बीती 29 अगस्त को भक्तों की एक टोली को मूर्ति निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कदली वृक्ष को लेने के लिए विधिवत रवाना की गई थी.
कदली वृक्ष से कलाकारों ने मूर्ति का किया निर्माण
आयोजक समिति राम सेवक सभा की तरफ से कदली वृक्ष आने के बाद कलाकारों ने मूर्ति निर्माण किया और आज ब्रह्म मूर्त में उनकी प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद मां की प्रतिमा को आम भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया. बरसात के बीच भक्तों ने मां के दर्शन किए.
मां की प्रतिमा को पूर्णतः ईको फ्रेंडली बनाया जाता है और इसे 5 सिंतबर तक दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद, मां को नगर भ्रमण के बाद साथ ही नैनीझील में विसर्जित किया जाएगा. पुजारी भगवत प्रसाद जोशी ने बताया कि पूजा लगभग सवा दो बजे शुरू होकर सवा चार बजे पूर्ण हुई और मां के दर्शनों के लिए कपाट खोल दिये गए. साथ ही कहा कि आस्था में भाव को बढ़ाया जाए.
उत्तराखंड के दूर-दराज इलाकों में भी महोत्सव की धूम
नंदा देवी मेला को नंदा देवी महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हर साल सितंबर के महीने में नंदाष्टमी के दौरान बड़ी ही धूमधाम से नंदा देवी महोत्सव को मनाया जाता है. यह उत्सव अल्मोड़ा, नैनीताल, कोट अलोंग और भवाली क्षेत्र के साथ जोहार के दूर-दराज इलाकों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.