Radha Ashtami 2025: प्रेमानंद महाराज ने बताए राधा रानी के 28 नाम, जिनके जप से पूरी होती है कामना

Radha Ashtami 2025: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आज कृष्ण प्रेयसी राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसे राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भक्त राधा रानी की पूजा अर्चना और व्रत-उपवास करते हैं. साथ ही मनोकामना पूर्ति के लिए कई उपाय भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, केवल राध रानी का नाम जपने से भी आपकी कामना पूरी हो सकती है.
वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज जी (Premanand ji Maharaj) राधा रानी के परम भक्त हैं. महाराज जी के दर्शन करने और उनके प्रचवन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ रहती है. प्रेमानंद महाराज जी सभी समस्याओं के निदान और कामना पूर्ति के लिए भक्तों को राधा नाम जपने की शिक्षा देते हैं.
आज रविवार, 31 अगस्त 2025 को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. राधा रानी की पूजा करने से किशोरी जी के साथ ही श्रीकृष्ण की कृपा भी प्राप्त होती है. प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि, भगवान को पाने का सबसे सरल उपाय है नाम जप. इतना ही नहीं महाराज जी ने राधा रानी के 28 नामों के बारे में भी बताते हैं. महाराज जी के अनुसार राधा रानी के ये 28 नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि मंत्रों का महामंत्र है, जिसके जप मात्र से लौकिक और परलौकिक सभी इच्छा पूरी होती है. आइये जानते हैं राधा रानी के उन 28 नामों के बारे में, जिनके जप करने से मनोकामना पूरी होती है.
राधा रानी चमत्कारी 28 नाम का करें जप
- राधा
- रासेश्वरी
- रम्या
- कृष्ण मत्राधिदेवता
- सर्वाद्या
- सर्ववन्द्या
- वृन्दावन विहारिणी
- वृन्दा राधा
- रमा
- अशेष गोपी मण्डल पूजिता
- सत्या
- सत्यपरा
- सत्यभामा
- श्री कृष्ण वल्लभा
- वृष भानु सुता
- गोपी
- मूल प्रकृति
- ईश्वरी
- गान्धर्वा
- राधिका
- रम्या
- रुक्मिणी
- परमेश्वरी
- परात्परतरा
- पूर्णा
- पूर्णचन्द्रविमानना
- भुक्ति- मुक्तिप्रदा
- भवव्याधि-विनाशिनी
ये भी पढ़ें: Radha Ashtami 2025 Wishes: कृष्ण प्रेयसी राधा रानी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना, अपनों को भेजें ये शुभ संदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.