Radha Rani Ki Aarti Lyrics Pdf Download (राधा रानी की आरती lyrics In Hindi) Live Update: Radha Ji Ki Aarti Likhit Mein, Radha Ashtami Aarti Lyrics In Hindi


राधा रानी की आरती...- India TV Hindi
Image Source : CANVA
राधा रानी की आरती लिरिक्स pdf

Radha Rani Ki Aarti Lyrics Pdf, (राधी जी की आरती: राधारानी तेरी आरती गाऊं, भानु दुलारी तेरी आरती गाऊं): हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। ये त्योहार देवी राधा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण व्रत का पालन करते हैं और मध्याह्नकाल में राधा रानी की विधि विधान पूजा करते हैं। इस साल राधा अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त 2025 की सुबह 11:05 से दोपहर 01:38 बजे तक रहेगा। पूजा के समय राधा रानी की आरती को करना न भूलें। यहां आप देखेंगे राधा अष्टमी की आरती के लिरिक्स।

राधा रानी की आरती (Radha Rani Ki Aarti In Hindi)

राधारानी तेरी आरती गाऊँ,

भानु दुलारी तेरी आरती गाऊँ,

आरती गाऊँ मैं तो वारि वारि जाऊँ,

आरती गाऊँ तोपे वारि वारि जाऊँ॥

कीरत लाली तेरी आरती गाऊँ,

श्यामा प्यारी तेरी आरती गाऊँ,

आरती गाऊँ मैं तो वारि वारि जाऊँ,

आरती गाऊँ तोपे वारि वारि जाऊँ॥

बरसाने वाली तेरी आरती गाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ।

बरसाने की ऊँची अटारी,

छवि श्यामा की लागे अति प्यारी,

श्रीजी छवि पे बलि बलि जाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ॥

लाडली तुम हो ब्रज की महारानी,

महिमा तुम्हरी जाये ना बखानी,

ब्रजधाम में वास मैं पाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ॥

कृष्ण हैं मिलते जिसके नाम से,

जपते हैं सब बड़े ही भाव से,

राधे राधे गा के तुमको मनाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ॥

राधा नाम की अर्जी लगाकर,

बरसाना मंदिर में आकर,

संतन संग राधा गुण गाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ॥

भोरी भोरी नवल किशोरी,

कारे कान्हा राधा गोरी,

चरणों में जिनके मैं शीश झुकाऊँ,

राधारानी तेरी आरती गाऊँ॥

radha rani aarti

Image Source : CANVA

राधा रानी की आरती Lyrics

आरती श्री वृषभानुसुता की.. (Radha Ji Ki Aarti Lyrics)

आरती श्री वृषभानुसुता की,

मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि,

विमल विवेकविराग विकासिनि ।

पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि,

सुन्दरतम छवि सुन्दरता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

मुनि मन मोहन मोहन मोहनि,

मधुर मनोहर मूरति सोहनि ।

अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि,

प्रिय अति सदा सखी ललिता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

संतत सेव्य सत मुनि जनकी,

आकर अमित दिव्यगुन गनकी ।

आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी,

अति अमूल्य सम्पति समता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

। आरती श्री वृषभानुसुता की ।

कृष्णात्मिका, कृष्ण सहचारिणि,

चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि ।

जगजननि जग दुखनिवारिणि,

आदि अनादिशक्ति विभुता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

आरती श्री वृषभानुसुता की,

मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

Radha Rani Aarti Pdf Download

radha rani aarti

Image Source : CANVA

राधा रानी की आरती के लिरिक्स

यह भी पढ़ें: 31 अगस्त को राधा अष्टमी पर बन रहे कई शुभ संयोग, कुंभ, वृश्चिक समेत ये 5 राशियां हो जाएंगी धनवान



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading