Mahalaxmi Vrat 2025: 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत 31 अगस्त से होंगे शुरू, राशि अनुसार जरूर कर लें उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी


Mahalaxmi Vrat 2025- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
महालक्ष्मी व्रत

Mahalaxmi Vrat 2025: 31 अगस्त से सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो रही है। जो की 14 सितम्बर तक चलेंगे। आपको बता दूं कि- महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होती है। जो व्यक्ति महालक्ष्मी के इन सोलह दिनों का व्रत करेगा, सोलह दिन तक मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करेगा और उनके मंत्रों का उच्चारण करेगा, उसे अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। उसके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी और हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी। साथ ही व्यक्ति को अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। तो आप पर भी महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे और आप जीवन में जो भी चाहे, वो पा सकें, इसके लिये सही पूजा-विधि से इन सोलह दिनों के दौरान माता महालक्ष्मी की आराधना जरूर कीजिये।

मेष राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान कमल के ताजे या सूखे फूलों को जल में भीगो कर हवन करना चाहिए।

वृष राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी से युक्त नन्द्यावर्त के पुष्पों, पीली सरसों और लक्ष्मीवल्ली, जिसे मेषश्रृंगी भी कहते हैं, उससे हवन करना चाहिए | अगर आपको सारी चीज़ें न मिलें, तो इनमें से जो भी चीज़ें मिले, उनसे हवन कीजिये। के दौरान घी में दुर्वा भीगोकर हवन करना चाहिए।

मिथुन राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में दुर्वा भीगोकर हवन करना चाहिए। 

कर्क राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान मधु, घी और शक्कर से युक्त बेल के फलों से हवन करना चाहिए।

सिंह राशि- आपको इन 16 दिनों के दौरान सफेद तिल से हवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कन्या राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान चावल से हवन करना चाहिए। 

तुला राशि- आपको इन 16 दिनों के दौरान काली मिर्च, जीरा और सूखे नारियल की गिरी से युक्त गुड़ और घी में पके हुए पुओं का हवन करना चाहिए।

वृश्चिक राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में मदार की लकड़ी डुबोकर हवन करना चाहिए।

धनु राशि- आपको इन 16 दिनों के दौरान दूध, चावल की खीर से हवन करना चाहिए।

मकर राशि- आपको इन 16 दिनों के दौरान गुड़ मिश्रित जौ, तिल और चावल से हवन करना चाहिए।

कुंभ राशि- आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में गिलोय डुबोकर हवन करना चाहिए। 

मीन राशि- आपको इन 16 दिनों के दौरान घिसे हुए नारियल की गिरी में घी मिलाकर हवन करना चाहिए। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

30 अगस्त को सिंह राशि में बनेगा त्रिग्रही योग, इन 4 राशियों के लिए अगला महीना रहेगा शानदार

Ganeshotsav 2025: अनंत चतुर्दशी से पहले करना चाहते हैं गणेश विसर्जन? यहां जानें तीसरे, पांचवें और सातवें दिन के शुभ मुहूर्त



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading