Video: सड़क पर ‘खतरनाक स्टंट’, गले में जिंदा सांप डालकर घूमता दिखा शख्स, वीडियो वायरल

Snake around man neck: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने गले में जिंदा सांप डालकर सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. देखने वाले लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. कोई डर से दूर हट गया तो कोई मोबाइल निकालकर इस पूरे नजारे को रिकॉर्ड करने लगा.
नशे में सांप लटकाकर सड़क पर घूमता रहा शख्स
वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस शख्स ने अपने गले में एक बड़ा सांप डाल रखा है और वह बेखौफ सड़क पर टहल रहा है. राहगीर उसे अजीब नजरों से देख रहे थे. बताया जा रहा है कि शख्स नशे में था और उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि यह हरकत कितनी खतरनाक हो सकती है. सांप कभी भी उसे डस सकता था या वहां मौजूद लोगों को नुकसान पहुँचा सकता था.
🧏🏻🧏🏻 pic.twitter.com/hWnVCoCmHp
— rareindianclips (@rareindianclips) August 28, 2025
वीडियो देखकर यूजर्स ने किए अनोखे कमेंट
लोगों में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने लिखा कि यह जान से खेलने जैसा है, तो किसी ने कहा कि यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए किया गया स्टंट है. वहीं कई लोगों ने मजाकिया कमेंट भी किए और कहा कि इस शख्स को “सांप बाबा” का नाम दे देना चाहिए.
फिलहाल अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो किस शहर या जगह का है. लेकिन यह जरूर तय है कि ऐसे काम न केवल खुद की जान के लिए खतरा हैं बल्कि आसपास मौजूद लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.