apple iphone 17 launch date event 9 september expected price and specifications in india big surprise this time-9 सितंबर को खत्म होगा नए iPhone 17 का इंतज़ार, कितनी होगी कीमत और क्यों होगा इस बार का ऐपल इवेंट सबसे खास?

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नए iPhones में डिज़ाइन में सुधार देखने को मिलेगा, साथ ही कैमरा के लिए नया आइलैंड डिज़ाइन भी पेश किया जाएगा. कैमरा क्वालिटी को और बेहतर बनाया जाएगा और Apple की AI तकनीक का डीप इंटीग्रेशन होगा. कंपनी के CEO Tim Cook ने पहले ही कहा है कि AI, Apple का अगला बड़ा अवसर है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार Siri और कैमरा जैसे फीचर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर देखने को मिलेगी.
कितनी हो सकती है कीमत?
iPhone 17 सीरीज़ के दाम को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार Apple कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकता है. ग्लोबल लेवल पर, iPhone 17 का बेस मॉडल लगभग $799 (करीब 66,000 रुपये) से शुरू हो सकता है. वहीं, नए iPhone 17 Air, जिसे Plus मॉडल की जगह लाया जा रहा है उसकी शुरुआती कीमत लगभग $899 (करीब 74,000 रुपये) बताई जा रही है. इसमें 5.5mm पतली बॉडी और सिंगल रियर कैमरा होगा.
आपको मिलेगा कितने में?
भारतीय मार्केट की बात करें तो यहां कीमतें और भी ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है. स्टैंडर्ड iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग 89,900 रुपये रखी जा सकती है, जो पिछले मॉडल से काफी ज्यादा होगी. वहीं, बिल्कुल नया iPhone 17 Air करीब 99,990 रुपये में लॉन्च हो सकता है. प्रीमियम सेगमेंट में, iPhone 17 Pro लगभग 1,34,999 रुपये से और iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपये से शुरू हो सकता है.
आईफोन के साथ ये भी होंगे लॉन्च
iPhone 17 के साथ ही Apple अपनी वॉच सीरीज़ को भी अपग्रेड करेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस बार Apple Watch Ultra 3, Apple Watch Series 11 और नया Apple Watch SE पेश करेगी. Ultra 3 खास तौर पर एडवेंचर और आउटडोर यूज़र्स के लिए होगी, जबकि Series 11 मेनस्ट्रीम यूज़र्स के लिए होगी. नया SE मॉडल किफायती दाम में हेल्थ और फिटनेस फीचर्स देने के मकसद से लाया जाएगा.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.