Amazon great indian festival sale announced get home items 80 percent discount electronics half rate phone 40 percent off-अमेज़न Great Indian Festival सेल जल्द होगी शुरू, आधे से कम दाम पर इलेक्ट्रॉनिक और किचन आइटम, ₹49 में भी शॉपिंग

Amazon great indian festival sale: अमेज़न की बड़ी सेल जल्द शुरू होने वाली है. सेल में ग्राहकों को किचन के सामान से लेकर घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक के सभी प्रोडक्ट पर भारी छूट मिल जाएगी.

मोबाइल सेक्शन पर जाएं तो यहां से पता चल रहा है कि सेल में स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट मिल जाएगा. अभी सभी फेस्टीव डील्स का अनलॉक होना बाकी है. लेकिन इतना पता चल गया है कि सैमसंग फोन पर साल की सबसे बड़ी डील मिलने वाली है.
आधे से कम दाम पर भी कई सामान
सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी 80% तक की छूट मिलेगी. यहां लैपटॉप की खरीद पर 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, हेडफोन और ईयरबड्स पर 75% तक की छूट और टैबलेट्स पर 60% तक का डिस्काउंट मिलेगा.
इसके अलावा स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65% तक का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अमेज़न ब्रांड्स पर 75% तक की छूट मिल जाएगी. इसके साथ ही अगर आप सेल में ग्रोसरी की खरीदारी करते हैं तो यहां 50% तक का डिस्काउंट पाया जा सकेगा. इसके अलावा यहां कुछ ऐसे सामान भी हैं जिन्हें सिर्फ 49 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.