Amazon great indian festival sale announced get home items 80 percent discount electronics half rate phone 40 percent off-अमेज़न Great Indian Festival सेल जल्द होगी शुरू, आधे से कम दाम पर इलेक्ट्रॉनिक और किचन आइटम, ₹49 में भी शॉपिंग


Last Updated:

Amazon great indian festival sale: अमेज़न की बड़ी सेल जल्द शुरू होने वाली है. सेल में ग्राहकों को किचन के सामान से लेकर घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक के सभी प्रोडक्ट पर भारी छूट मिल जाएगी.

अमेज़न Great Indian Festival सेल जल्द होगी शुरू, आधे से कम दाम पर कई आइटमAmazon great indian festival का हुआ ऐलान.
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान हो गया है. फिलहाल अमेज़न ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि सेल किस दिन से शुरू हो रही है. लेकिन कंपनी ने सेल पेज लाइव कर दिया है, जिसपर लिखा है, ‘Coming Soon’. इसका मतलब साफ है कि सेल सितंबर में कभी भी शुरू हो सकती है. हमेशा की तरह सेल में ग्राहकों को हर कैटेगरी पर किसी न किसी तरह का डिस्काउंट मिलने वाला है. हर बार की तरह ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाएगी. सेल में SBI कार्ड ऑफर के तहत 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा पाया जा सकेगा.

मोबाइल सेक्शन पर जाएं तो यहां से पता चल रहा है कि सेल में स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट मिल जाएगा. अभी सभी  फेस्टीव डील्स का अनलॉक होना बाकी है. लेकिन इतना पता चल गया है कि सैमसंग फोन पर साल की सबसे बड़ी डील मिलने वाली है.

सेल में होम, किचन और आउटडोर आइटम पर 80% तक की छूट मिलेगी. यानी आधे दाम पर कई सामान मिल जाएंगे. इस कैटेगरी में किचनवेयर और अप्लायंस पर 1200 रुपये का कैशबैक, होम डेकोर पर 5% एक्सट्रा छूट और फ्रर्नीचर पर 50%-80% तक का डिस्काउंट मिलेगा.

आधे से कम दाम पर भी कई सामान
सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी 80% तक की छूट मिलेगी. यहां लैपटॉप की खरीद पर 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, हेडफोन और ईयरबड्स पर 75% तक की छूट और टैबलेट्स पर 60% तक का डिस्काउंट मिलेगा.

अमेज़न सेल में फैशन और ब्यूटी पर 50-80% तक का डिस्काउंट, होलसेल की खरीदारी पर 80% तक की छूट, और होम अप्लायंस पर 65% तक की छूट मिल जाएगी.

इसके अलावा स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65% तक का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अमेज़न ब्रांड्स पर 75% तक की छूट मिल जाएगी. इसके साथ ही अगर आप सेल में ग्रोसरी की खरीदारी करते हैं तो यहां 50% तक का डिस्काउंट पाया जा सकेगा. इसके अलावा यहां कुछ ऐसे सामान भी हैं जिन्हें सिर्फ 49 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

अमेज़न Great Indian Festival सेल जल्द होगी शुरू, आधे से कम दाम पर कई आइटम



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading