bsnl offers cheapest plan ever 199 rupees 30 days validity daily 2gb data sasta plan jio airtel vi rival-BSNL ₹200 से कम में दे रहा है 1 महीने का प्लान, हर दिन 2GB डेटा, दूसरी कंपनियां ज्यादा दाम पर दे रही आधा फायदा

BSNL ने 199 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है. इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज़ाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले आधी कीमत में उपलब्ध है.

BSNL का नया 199 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें यूज़र्स को रोज़ाना 2GB डेटा मिलता है, साथ ही 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग (फ्री नेशनल रोमिंग सहित) का फायदा दिया जाता है. यानी कि ग्राहकों को इस प्लान में टोटल एक महीने के लिए 60GB डेटा का फायदा दिया जाता है.

Photo: BSNL India/X
आखिर में तीसरी कंपनी 365 रुपये का प्लान ऑफर करती है जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की होती है और इसमें भी रोज़ाना 2GB डेटा दिया जाता है. इसे मुकाबला किया जाए तो साफ है कि BSNL का 199 रुपये वाले प्लान की कीमत और वैलिडिटी दोनों ही मामलों में प्राइवेट कंपनियों से बेहतर साबित हो रही है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.