android calling screen with big update new feature full screen photo while calling coming soon- बदल गई है आपकी कॉलिंग स्क्रीन तो परेशान होने की बात नहीं, होने वाला है एक और बड़ा बदलाव


Last Updated:

गूगल ने एंड्रॉयड फोन ऐप में नया अपडेट दिया है. अपडेट में कॉलिंग स्क्रीन बदल गई, कॉल उठाने का तरीका बदला है. अब जल्द Contact Card फीचर भी आ रहा है.

gogole-serarch-btn

बदल गई है आपकी कॉलिंग स्क्रीन तो परेशान न हों, आएगा एक और बड़ा बदलावएंड्रॉयड फोन की कॉलिंग स्क्रीन में आया बड़ा अपडेट. Photo: AI जनरेटेड.
अगर आपके एंड्रॉयड फोन में कॉलिंग स्क्रीन का डिज़ाइन बदल गया है तो घबराने की बात नहीं है. गूगल ने अपनी फोन ऐप को नया अपडेट दिया है, जिससे कॉल करने और रिसीव करने का तरीका थोड़ा अलग दिखेगा. इस अपडेट का नाम है Material 3 Expressive Design. कई लोग इस अपडेट को देखकर परेशान हो गए हैं कि कहीं उनके फोन में कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने खुद से कोई अपडेट नहीं किया है, फिर फोन में कैसे बदलाव हो गए हैं.

बता दें कि अपडेट के बाद अब आपके फेवरेट और Recent contacts एक ही जगह मिलेंगे. ऊपर आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स स्लाइड शो (carousel) की तरह दिखेंगे और नीचे रिसेंट कॉल या चैट्स दिखाई देंगी. पहले स्क्रीन पर जो फ्लोटिंग कीपैड था, अब वो हटाकर नीचे वाले टैब में कर दिया गया है. कॉन्टैक्ट्स भी ऊपर वाले मेन्यू या तीन डॉट्स में मिलेंगे.

कॉलिंग के दौरान बटन का नया लुक
कॉल के समय जो बटन दिखते हैं, उन्हें भी नया रूप दिया गया है. अब ये सभी बटन गोल किनारों वाले होंगे. सबसे खास बात ये है कि कॉल कट करने का बटन अब बड़ा कर दिया गया है, जिससे उसे आसानी से दबाया जा सके. हालांकि आप पुराना वाला भी वापस पा सकते हैं.

पुराना वाला लुक और कॉलिंग स्क्रीन चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलों करें.
-इसके लिए सबसे पहले Settings पर जाएं.
-फिर इसके बाद Apps पर जाकर, Phone पर टैप करें.
-अब इसके बाद Force Stop पर टैप करें.
-फिर स्टोरेज पर जाकर Cache क्लिकर कर दें.
-जफिर तीन डॉट पर जाकर Uninstall Update पर टैप कर दीजिए.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

बदल गई है आपकी कॉलिंग स्क्रीन तो परेशान न हों, आएगा एक और बड़ा बदलाव



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading