किन्नर से मिल जाए 1 रुपया तो समझे खुल गया भाग्य, तुरंत करें ये काम


लोग धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए कई तरह के टोटके या उपाय करते हैं. बात अगर किन्नरों की करें तो आमतौर पर किन्नरों को पैसा, अनाज, कपड़े आदि दिए जाते हैं. वे खुद भी लोगों से पैसा या फिर शगुन आदि मांगते हैं. लेकिन जब किन्नरों से वापिस पैसा मिल जाए और खासकर एक रुपये का सिक्का मिल जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है.

लोग धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए कई तरह के टोटके या उपाय करते हैं. बात अगर किन्नरों की करें तो आमतौर पर किन्नरों को पैसा, अनाज, कपड़े आदि दिए जाते हैं. वे खुद भी लोगों से पैसा या फिर शगुन आदि मांगते हैं. लेकिन जब किन्नरों से वापिस पैसा मिल जाए और खासकर एक रुपये का सिक्का मिल जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है.

कुछ लोग तो किन्नरों से मिले एक रुपये के सिक्के की तुलना गुडलक से करते हैं. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं क्या सच में किन्नरों से मिला एक रुपया का सिक्का करियर-कारोबार के लिए शुभ माना जाता है और सिक्का मिले तो इसका क्या करना चाहिए.

कुछ लोग तो किन्नरों से मिले एक रुपये के सिक्के की तुलना गुडलक से करते हैं. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं क्या सच में किन्नरों से मिला एक रुपया का सिक्का करियर-कारोबार के लिए शुभ माना जाता है और सिक्का मिले तो इसका क्या करना चाहिए.

हिंदू धर्म के शास्त्र और पुराणों में भी किन्नरों का वर्णन मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में तो किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है. कहा जाता है कि किन्नरों को पैसे या दान देने से बुध ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

हिंदू धर्म के शास्त्र और पुराणों में भी किन्नरों का वर्णन मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में तो किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है. कहा जाता है कि किन्नरों को पैसे या दान देने से बुध ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

बात जब किन्नरों से मिले एक रुपये की हो तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. किन्नर अगर आपको बिना मांगे खुद से एक रुपये का सिक्का दे दे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में चल रही परेशानी और आर्थिक तंगी दूर होगी.

बात जब किन्नरों से मिले एक रुपये की हो तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. किन्नर अगर आपको बिना मांगे खुद से एक रुपये का सिक्का दे दे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में चल रही परेशानी और आर्थिक तंगी दूर होगी.

1 रुपये के साथ ही किन्नर से 2, 5 या 10 रुपया मिलना भी शुभ होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, किन्नर से पैसे मांगने नहीं चाहिए. अगर किन्नर अपनी मर्जी से आपको पैसे दे, तभी इसका शुभ फल मिलता है. क्योंकि लोभ-लालच में आकर किए गए कार्य से कभी लाभ नहीं होता.

1 रुपये के साथ ही किन्नर से 2, 5 या 10 रुपया मिलना भी शुभ होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, किन्नर से पैसे मांगने नहीं चाहिए. अगर किन्नर अपनी मर्जी से आपको पैसे दे, तभी इसका शुभ फल मिलता है. क्योंकि लोभ-लालच में आकर किए गए कार्य से कभी लाभ नहीं होता.

किन्नरों से मिले पैसे में सकारात्मकता होती है, जिससे जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं. इसलिए अगर आपको किन्नर से एक रुपये का सिक्का मिले तो इसे ईश्वर का आशीर्वाद समझकर इसका सम्मान करें. पैसे को खर्च करने के बजाय लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी या पर्स में रखें.

किन्नरों से मिले पैसे में सकारात्मकता होती है, जिससे जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं. इसलिए अगर आपको किन्नर से एक रुपये का सिक्का मिले तो इसे ईश्वर का आशीर्वाद समझकर इसका सम्मान करें. पैसे को खर्च करने के बजाय लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी या पर्स में रखें.

Published at : 30 Jul 2025 10:26 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading