जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने की चाह में 16 साल की लड़की ने कर दी ऐसी डाइट कि पहुंच गई अस्पताल


हर कोई चाहता है कि उसके जन्मदिन पर वह सबसे खूबसूरत दिखे. नए कपड़े पहनें, सबसे अलग नजर आए. लेकिन जब ये चाहत ज़रूरत से ज़्यादा हो जाए, तो खतरा बन सकती है. चीन की 16 साल की एक लड़की ने अपने बर्थडे पर दुबली-पतली दिखने के लिए ऐसी गलती कर दी कि उसकी जान मुश्किल में पड़ गई. उसने अपना वजन घटाने के लिए दो हफ्तों तक सिर्फ उबली सब्जियां खाईं और रेचक दवाएं लेने लगी. नतीजा ये हुआ कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और जान बचाना भी मुश्किल हो गया.

दो सप्ताह तक खाई केवल सब्जियां

चीन की रहने वाली 16 साल की मेई नाम की लड़की बहुत खुश थी क्योंकि उसका जन्मदिन आने वाला था. वह चाहती थी कि उस दिन जब वह अपनी नई ड्रेस पहने तो सब उसकी तारीफ करें. लेकिन मेई को लग रहा था कि वह थोड़ी मोटी है और यही सोचकर उसने दो हफ्ते पहले खाना कम करना शुरू कर दिया. उसने रोज सिर्फ थोड़ी-सी उबली सब्जियां खाईं और साथ में ऐसी दवाएं लीं जो पेट साफ करती हैं. ऐसा करते-करते दो हफ्ते बीत गए. फिर अचानक एक दिन मेई के हाथ-पांव कांपने लगे, उसे बहुत कमजोरी लगने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके घरवाले घबरा गए और उसे जल्दी से अस्पताल ले गए.

पोटेशियम की हो गई थी कमी

अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उसका खून जांचा, तो पता चला कि उसके शरीर में पोटेशियम बहुत कम हो गया है. पोटेशियम एक ऐसा खनिज है जो हमारे दिल और मांसपेशियों को ठीक से काम करने में मदद करता है. जब ये बहुत कम हो जाता है, तो दिल की धड़कन रुक सकती है या इंसान सांस लेना बंद कर सकता है. डॉक्टरों ने तुरंत मेई को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और 12 घंटे तक लगातार इलाज किया. डॉक्टरों ने बताया कि मेई की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता था. अगर थोड़ी और देर हो जाती, तो उसकी जान भी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ

यूजर्स ने बताया पागलपन

सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही लोग हैरान रह गए. जिसके बाद यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा…उसने खुद के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. उसे बस रोजाना 5 किलोमीटर दौड़ना है और वो फिट हो जाती. एक और यूजर ने लिखा…क्या पागलपन है, खाना छोड़ने से किसी का भला हुआ है क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन सब लोगों की वजह से दूसरे लोग भी ऐसे कदम उठा लेते हैं और फिर परेशान होते हैं.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading