Karma Puja 2025: करमा पर्व कल, इस दिन क्यों रखते हैं व्रत और किसकी होती है पूजा

Karma Puja 2025: लोकपर्व करमा पूजा हर साल भाद्रपद यानी भादो महीने के शुक्ल में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करम पर्व (Karam Festival 2025) बुधवार 3 सितंबर को है. इस दिन विशेषरूप से बहने अपने भाईयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और करम डाली की पूजा करती हैं.
आदिवासी मूल के लोग प्रकृति को ही अपना देवता मानते हैं. इसलिए करमा पूजा पर करम डाली को ईश्वर यानी प्रकृति का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है. करम या करमा पर्व मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उड़ीसा जैसे राज्यों में आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है. इसे आदिवासी समाज के लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन करमा धरमा कथा का भी विशेष महत्व होता है. लोग करम पेड़ के डाल की पूजा करते हैं. रात के समय गीत गाकर नृत्य किया जाता है, विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.
करमा पूजा पर क्या करते हैं
करम पर्व पर महिलाएं व्रत रखती हैं और करम डाल की पूजा करती हैं. करम आदिवासी मूल के लोगों का आराध्य वृक्ष माना जाता है.
लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर सजाते हैं. आदिवासियों के धार्मिक स्थल अखरा में करम डाली को पूरे विधि-विधान के साथ लगाया जाता है.
पूजा से पहले लोग करम डाली का आह्वान भी करते हैं. इस दिन करम वृक्ष पूजा कर बहने कामना करती हैं कि, उनके भाई की आयु भी करम वृक्ष की तरह की अधिक हो.
करमा-धरमा कथा (Karma Dharma Story)
करमा पूजा में करमा-धरमा की कथा काफी प्रचलित है. इस अवसर पर करमा-धरमा नामक दो भाईयों की कथा सुनते हैं. इस कथा के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. करमा डाली की पूजा करने के बाद लोग प्रकृति के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं. करम पर्व यह बताया है कि, प्रकृति के साथ सामंजस्य और संतुलन बनाए रखने से ही जीवन में वास्तिव सुख की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: पीतल के बर्तनों को क्यों माना जाता है पवित्र, किस काम में कर सकते हैं यूज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.