Noise Air Clips 2 ows price 4000 rupees pre order started know how to buy this premium look earphone- नॉन-स्टॉप 40 घंटे चल सकेगा ये नया ईयरफोन, पानी का नहीं होता इसपर असर, देखने में काफी प्रीमियम है लुक


Last Updated:

अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो Noise Air Clips 2 एक शानदार ओपन-ईयर ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाला प्रीमियम और किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है. जानें इसके फीचर्स के बारे में.

नॉन-स्टॉप 40 घंटे चल सकेगा ये नया ईयरफोन, पानी का नहीं होता इसपर असरNoise Air Clips 2 का डिजाइन बहुत अच्छा है.
हाइलाइट्स

  • इस ईयरफोन में AirWave टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
  • Noise Air Clips 2 में Open Beam Gen 2 डिजाइन दिया गया है.
  • केस के साथ मिलाकर कुल 40 घंटे तक चल सकते हैं.
नॉइस (Noise) ने अपने नए ओपन-वियरेबल स्टीरियो (OWS) इयरफोन्स Noise Air Clips 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है जो ओपन-ईयर डिजाइन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी चाहते हैं. कंपनी ने अपने नए नॉइस एयर क्लिप्स 2 की कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक Noise की वेबसाइट से 499 रुपये में प्री-ऑर्डर पास खरीद सकते हैं, जिसके साथ 1,749 रुपये के कूपन भी मिलेंगे. ये इयरफोन्स तीन कलर ऑप्शन Frost Black, Frost Green और Frost Ivory में उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से Amazon और Noise India ई-स्टोर पर शुरू होगी.

Noise Air Clips 2 में Open Beam Gen 2 डिजाइन दिया गया है, जिसमें C-शेप ईयरबड्स और सॉफ्ट ग्रिप्स मिलती हैं ताकि पहनने में आराम रहे.

ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें 12mm ड्राइवर्स, Bluetooth 5.3, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, और HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे चार्जिंग केस खोलते ही ये तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं. गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है, जो बिना लैग के आराम से चलता रहता है.

बैटरी के मामले में, ये इयरफोन्स अपने केस के साथ मिलाकर कुल 40 घंटे तक चल सकते हैं, जबकि अकेले ईयरबड्स की बैटरी 6.5 घंटे तक चलती है. साथ ही, इयरबड्स को IPX5 रेटिंग मिली है, यानी ये पानी की छींटों से सेफ रहते हैं.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

नॉन-स्टॉप 40 घंटे चल सकेगा ये नया ईयरफोन, पानी का नहीं होता इसपर असर



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading