redmi note 14 se 5g launched in india under 15000 rupees get discount on offer 5110mah battery dolby speaker- 15 हज़ार से कम दाम में आया रेडमी का नया फोन, मिलेगा डॉल्बी स्पीकर, 50 मेगापिक्सल कैमरा


Last Updated:

Redmi Note 14 SE 5G ने भारत में एंट्री कर ली है. इसमें 50MP कैमरा और 45W चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. जानें सभी फीचर्स और कब से शुरू होगी सेल…

15 हज़ार से कम दाम में आया रेडमी का नया फोन, मिलेंगे दो डॉल्बी स्पीकरRedmi Note 14 SE 5G में कई फीचर्स.
हाइलाइट्स

  • Xiaomi का नया HyperOS इंटरफेस दिया गया है.
  • पावर के लिए इस फोन में 5110mAh की बैटरी मिलती है.
  • स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
शाओमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G को लॉन्च कर दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी का नया फोन लगभग पिछले साल आए Redmi Note 14 5G जैसा ही है, लेकिन इसमें एक नया और खूबसूरत Crimson Art कलर वेरिएंट जोड़ा गया है. कंपनी के मुताबिक, ये नया वेरिएंट गहरे लाल रंग के शेड और मैट-ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. यह फोन मिस्टिक व्हाइट और टाइटन ब्लैक कलर में भी उपलब्ध होगा.

Redmi Note 14 SE 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है. ये फोन सिर्फ 6GB + 128GB वेरिएंट में मिलेगा. इसकी बिक्री 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी. ग्राहक चाहें तो बैंक कार्ड से खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या पुराने फोन के एक्सचेंज पर 1000 रुपये की अडिशनल छूट भी पा सकते हैं.

फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, और इसके साथ मिलता है 6GB RAM और 128GB स्टोरेज, जिसे microSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है, जिसमें Xiaomi का नया HyperOS इंटरफेस दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा, 8 गापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 गापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

15 हज़ार से कम दाम में आया रेडमी का नया फोन, मिलेंगे दो डॉल्बी स्पीकर



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading