पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अयोध्या धाम में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। 04278/04277 गोमतीनगर- अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी का संचालन 31 जनवरी तक किया जाएगा।
Trending Videos
04278 गोमतीनगर-अयोध्या धाम मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी 31 जनवरी को गोमतीनगर से 05.10 बजे से चलकर बाराबंकी से, रुदौली और अयोध्या कैंट से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04277 अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी एक फरवरी को अयोध्या धाम से 17.40 बजे खुलेगी जो अयोध्या कैंट, कुदौली और बाराबंकी से गोमतीनगर 20.55 बजे पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन प की अवधि बढ़ा दी गई है, जबकि लखनऊ मंडल के उत्तर रेलवे पर अयोध्या धाम के निकट स्थित आचार्य नरेन्द्र देव नगर स्टेशन यातायात के लिए बंद कर दिए जाने के कारण आचार्य देवनगर स्टेशन पर रुकने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है।