Now Intercity Special Train Will Go To Ayodhya Dham Till 31st – Amar Ujala Hindi News Live


पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अयोध्या धाम में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। 04278/04277 गोमतीनगर- अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी का संचालन 31 जनवरी तक किया जाएगा।

Trending Videos

04278 गोमतीनगर-अयोध्या धाम मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी 31 जनवरी को गोमतीनगर से 05.10 बजे से चलकर बाराबंकी से, रुदौली और अयोध्या कैंट से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04277 अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी एक फरवरी को अयोध्या धाम से 17.40 बजे खुलेगी जो अयोध्या कैंट, कुदौली और बाराबंकी से गोमतीनगर 20.55 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन प की अवधि बढ़ा दी गई है, जबकि लखनऊ मंडल के उत्तर रेलवे पर अयोध्या धाम के निकट स्थित आचार्य नरेन्द्र देव नगर स्टेशन यातायात के लिए बंद कर दिए जाने के कारण आचार्य देवनगर स्टेशन पर रुकने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 100 करोड़ की ठगी कर चुका है रुद्रांश, ईडी ने की जांच तो कंपनी- नाम बदला



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading