क्या प्रो मैक्स बंदा है… ट्रेन में कूलर लेकर ही पहुंच गया शख्स, ऊपर वाली बर्थ पर ठंडी-ठंडी हवा में सोता मिला; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के एक डिब्बे के अंदर का नजारा देख लोग अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक यात्री आराम से अपनी सीट पर लेटा हुआ है और उसके ठीक पास रखा है एक बड़ा सा कूलर. जी हां. सही सुना आपने. ट्रेन की बोगी में न सिर्फ कूलर लगाया गया है बल्कि उसे चालू भी कर दिया गया है. अब तक लोग रेलवे से एसी की शिकायत करते रहे हैं लेकिन इस यात्री ने तो अपने जुगाड़ से ट्रेन को मिनी एसी कोच बना डाला.
कूलर लेकर ट्रेन में हवा खाता दिखा शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि कूलर को बाकायदा वायर से जोड़कर चलाया गया है और उसके सामने बैठे यात्री मजे ले रहे हैं. यह नजारा किसी सामान्य रेलवे कोच का है लेकिन कूलर देखकर लग रहा है मानो किसी घर का ड्राइंग रूम बन गया हो. कुल मिलाकर इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों. भारतीय यात्री अपनी सुविधाएं खुद बनाने में माहिर हैं. अब देखना यह होगा कि रेलवे इस मामले पर क्या एक्शन लेता है या फिर इसे मजाक में टाल देता है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि यात्री कूलर लेकर ट्रेन में चढ़ा कैसे? क्या इसे किसी ने टोका नहीं? आमतौर पर ट्रेन में लगा स्विच फोन और लेपटॉप चार्ज करने के लिए होता है.
कैसे कैसे लोग हैं दुनिया में…..!
वैसे बता दूं, अगर टीटीई ने देख लिया होगा तो बढ़िया वाला फाइन लगा होगा….! pic.twitter.com/PhSO7AutIT
— ताज़ा तमाचा (@Taza_Tamacha) September 1, 2025
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स रह गए हैरान, बोले देश में जुगाड़ की कमी नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे ‘इंडियन जुगाड़’ का सबसे बेहतरीन नमूना बताया तो किसी ने लिखा कि “यह तो भारतीय रेलवे का असली अपग्रेड है”. वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाया कि आखिर बिना रेलवे की अनुमति के इस तरह कूलर कोच में कैसे लगाया गया. अगर कोई शॉर्ट सर्किट हो जाता या वायरिंग में दिक्कत आती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. वीडियो को @Taza_Tamacha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.