Video: और कितना मोटिवेशन चाहिए? बारिश में सब्जियां बेचती बुजुर्ग महिला का वीडियो देख दूर होंगे सब गम

Social Media Viral Video: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग जरा सी भी मुश्किल पड़ने पर हार मान जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं , जो किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते हैं. आजकल आपको काफी लोग ऐसे देखने को मिलेंगे जो अक्सर कुछ न कुछ बहाना करके अपने ही काम को टालते रहते हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके अंदर भी हर परिस्थिति में काम करने की प्ररेणा मिलेगी. आइए, जानते हैं वायरल वीडियो में क्या है?
जनिए इस वीडियो में क्या खास है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया है कि एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठकर सब्जियां बेच रही है. अब आपको लगेगा कि इसमें क्या खास बात है, ऐसे सड़क किनारे तो कोई भी सब्जियां बेच सकता है, लेकिन नहीं आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला भीषण बारिश के बीच सड़क पर बैठकर सब्जियां बेच रही हैं.
If this didn’t motivate you ,nothing else can 💔 pic.twitter.com/8F9VQTi9lU
— ExploreBharat (@ExploreBharat47) September 1, 2025
अगर थोड़ी भी बारिश पड़ती है तो लोग अपने काम पर न जाने का सोचते हैं और यह मन करता है कि घर पर आराम से बैठकर चाय-पकौड़े का आनंद लेते हैं, लेकिन बुजुर्ग महिला ने बारिश का बहाना बनाकर अपने काम को बंद नहीं किया.
लोगों ने महिला की खूब तारीफ की
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश कितनी तेज हो रही है और महिला बारिश के कारण भीग भी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी वह अपने काम में लगी रही. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और सब बुजुर्ग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही साथ लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. इस उम्र में महिला का काम के प्रति इतना जागरुक होना लोगों को काफी पसंद आया है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.