Tesla Launch in India LIVE : एलन मस्क ने भारत में टेस्ला का पहला शोरूम खोल दिया है. इस मौके पर 2 गाड़ियां लॉन्च की गईं, Tesla Model Y RWD की कीमत ₹59.89 लाख, तो Tesla Model Y Long Range RWD की कीमत 67.89 लाख रु…और पढ़ें
Tesla India Launch: टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला कदम रख दिया है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी आज 15 जुलाई को भारत में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में Model Y को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है. यह कार फिलहाल सिर्फ रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्ज़न में ही उपलब्ध है. हालांकि यह कार अमेरिका की तुलना में काफी महंगी पड़ रही है.
वेरिएंट के हिसाब से भारत में टेस्ला Model Y की एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं:
Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में शुरू हो चुका है. अगला शोरूम जल्द ही नई दिल्ली में खुलने की उम्मीद है. Model Y की बिक्री की शुरुआत मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में की जाएगी. इसकी डिलीवरी 2025 के कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होगी. कैसे बुक करें – यहां जानें.
कितनी है दोनों कारों की रेंज
Tesla Model Y के RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर है, जबकि Long Range RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज इससे बेहतर है, जोकि 622 किलोमीटर बताई गई है. यह रेंज WLTC (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल्स टेस्ट साइकिल) के अनुसार बताई गई है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, Model Y RWD वर्ज़न 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है. वहीं, Long Range RWD वर्ज़न यही गति 5.6 सेकंड में हासिल करता है. दोनों ही वर्ज़न की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेद्र फडनवीस भी टेस्ला के पहले शोरूम के उद्घाटन पर पहुंचे.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadnavis arrives at the soon-to-be inaugurated first Tesla showroom in India, at Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/ia8T8HLga0