हुआवेई की नई EV बैटरी टेक्नोलॉजी: 5 मिनट चार्जिंग में 3000 किमी रेंज.


Last Updated:

हुआवेई ने EV बैटरी में तहलका मचाया, 5 मिनट में फुल चार्ज और 3000 किमी रेंज का दावा किया है. यह टेक्नोलॉजी पेटेंट स्टेज में है और टेस्ला को टक्कर दे सकती है.

gogole-serarch-btn

टेस्ला की उड़ेगी रातों की नींद, चीन ने ईवी वॉर में छोड़ दिया ब्रह्मास्त्रप्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली. चीनी कंपनी हुआवेई (Huawei) ने EV बैटरी की दुनिया में तहलका मचा दिया है. उनका दावा है कि उन्होंने ऐसी सॉलिड स्टेट बैटरी बनाई है जो सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है और 3000 किमी तक गाड़ी चला सकती है. यह टेक्नोलॉजी अभी पेटेंट स्टेज में है लेकिन अगर सच साबित हुई, तो टेस्ला (Tesla) जैसे दिग्गजों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.

हुआवेई (Huawei) की नई बैटरी टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. जहां एक ओर ये इनोवेशन चौंकाने वाला है, वहीं दूसरी ओर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि इसे लेब से सड़क तक लाने में वक्त और पैसा दोनों लगेंगे. इसके बावजूद, 5 मिनट चार्जिंग और 3000 किमी रेंज का सपना अब पहले से ज्यादा हकीकत के करीब लगता है.

ये भी पढ़ें- SBI का बड़ा प्लान, ₹25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी, QIP से आएगा फंड

क्या है हुआवेई का बड़ा दावा

हुआवेई (Huawei) ने हाल ही में एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी नई सॉलिड स्टेट EV बैटरी 400 से 500 Wh/kg की एनर्जी डेंसिटी दे सकती है. यही वजह है कि इस बैटरी से एक इलेक्ट्रिक कार 3000 किमी तक चल सकती है और वो भी सिर्फ 5 मिनट की फुल चार्जिंग पर. ये आंकड़े मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों से 2 से 3 गुना बेहतर हैं.

टेस्ला को टक्कर देने की तैयारी

जहां टेस्ला (Tesla) की सुपरचार्जर तकनीक 15 मिनट में 200 मील (लगभग 320 किमी) देती है, वहीं हुआवेई की तकनीक इससे कहीं आगे है. BYD जैसी चीनी कंपनियों ने भी हाल में 5 मिनट चार्जिंग वाले सिस्टम दिखाए हैं. यही कारण है कि टेस्ला के शेयरों में गिरावट और BYD के शेयरों में उछाल देखा गया है.

बात लैब की है, लेकिन असलियत में अभी दूर

हालांकि यह तकनीक अभी लैब में है और कमर्शियल लेवल पर नहीं पहुंची है. सॉलिड स्टेट बैटरी बनाने में जो मटीरियल लगता है, वो काफी महंगा है. एक यूनिट की कीमत करीब ₹1.2 लाख तक हो सकती है. इसके अलावा इतनी तेज चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी फिलहाल कहीं नहीं है.

क्या हुआवेई EV बैटरी मार्केट में एंट्री लेगा

हुआवेई अभी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता, लेकिन पिछले कुछ सालों में उसने इस सेक्टर में भारी निवेश किया है. माना जा रहा है कि हुआवेई अब EV बैटरी की दुनिया में एक्टिव प्लेयर बनने की ओर बढ़ रहा है.

क्या वाकई बदलेगा EV का भविष्य

अगर हुआवेई का दावा सही साबित होता है और ये तकनीक बड़े स्तर पर बनाई जा सके, तो EV की दुनिया में क्रांति आ सकती है. 2000+ किमी की रेंज और 5 मिनट की चार्जिंग का कॉम्बो हर उस डर को खत्म कर सकता है जो लोग EV खरीदने से पहले सोचते हैं.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

टेस्ला की उड़ेगी रातों की नींद, चीन ने ईवी वॉर में छोड़ दिया ब्रह्मास्त्र



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading