दूल्हा खिला रहा था रसगुल्ला, दुल्हन ने हवा में उछाल फेंका! फिर दूल्हे का बदला देख झूम उठे यूजर्स- वीडियो वायरल

स्टेज पर हुआ दूल्हा दुल्हन का हाई वोल्टेज साइलेंट ड्रामा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और ऐसे खड़े हैं मानों जबरन लाया गया हो. स्टेज और गार्डन मेहमानों से खचाखच भरा हुआ है और लोग इस तमन्ना में हैं कि दूल्हा दु्ल्हन एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे. होता भी ऐसा ही है. जैसे ही दूल्हा दुल्हन को रसगुल्ला खिलाने लगता है दुल्हन उसके हाथ रसगुल्ला लेकर स्टेज से नीचे फेंक देती है. अब बस यहीं दू्ल्हे का माथा ठनक जाता है और वो जो कदम उठाता है उसे देखकर पूरे मर्द समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है.
isko pta tha ki vo nahi khayegi isliye wo muh me rkha tha 😂💀 pic.twitter.com/yhrVgYvVqc
— shwwee (@sillyshweta) August 27, 2025
दूल्हे की हरकत से मर्द समाज में दौड़ी खुशी की लहर
दुल्हन जैसे ही दूल्हे के हाथ से रसगुल्ला लेकर फेंकती है वैसे ही दूल्हा अपने मुंह में रसगुल्ला निकालकर फेंक देता है जो पहले उसे दुल्हन ने खिलाया था. इसका मतलब ये है कि दूल्हे को पहले से पता था कि दुल्हन ऐसी हरकत करेगी ही करेगी. दोनों का ईगो इस वीडियो को वायरल के उच्चतम भाग तक ले गया जहां यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पता नहीं ये रिश्ता कितने दिन तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को @sillyshweta नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगो ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दोनों मिलकर पूरे घर का सत्यानाश करने वाले हैं. एक और यूजर ने लिखा…दोनों ने एक दूसरे की फील्डिंग सेट की हुई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लड़का पहले से ही तैयार था, पता नहीं लड़की ने शादी के लिए फिर हां क्यों की.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.