Watch: ‘चिप्स भी खा लिया, ब्रेड भी खा लिया’, इंदिरा गांधी के साथ राहुल-प्रिंयका के बचपन का पहला वीडियो वायरल

Rahul-Priyanka Gandhi Indira Gandhi Old Video: सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बचपन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने पोते-पोती के साथ प्यारा सा पल साझा कर रही हैं. इस वीडियो में नन्हें राहुल और प्रियंका खाने की टेबल पर बैठे हैं और उनकी दादी इंदिरा गांधी उन्हें खाने के फायदे बता रही हैं.
देखें राहुल-प्रियंका के बचपन का वीडियो
वीडियो की शुरूआत में इंदिरा गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अंदर आते देखा गया. पीछे उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी मौजूद हैं. उसके बाद इंदिरा गांधी बच्चों को खाना खाने के लिए कहती हैं. उस पर राहुल गांधी बड़ी ही मासूमियत से कहते हैं कि मैं चिप्स भी खा लिया और ग्रेवी भी खा ली, ब्रेड भी खा लिया, लेकिन वहीं प्रियंका गांधी खाने के लिए बहाना करती नजर आई. इसके बाद दादी इंदिरा गांधी राहुल-प्रियंका को खाने के फायदे के बारे में बताती हैं, जिसे राहुल और प्रियंका बड़े ही ध्यान से सुनते हुए नजर आते हैं.
यह बहुत ही प्यारा वीडियो है जिसमें इंदिरा गांधी जी राहुल और प्रियंका से खाना खाने को कहती हैं और प्रियंका बहाना करती हैं।
वहीं राहुल तो कहते हैं मैं चिप्स भी खा लिया ब्रेड भी खा लिया pic.twitter.com/1TKTFY4QcP
— The News Basket (@thenewsbasket) September 1, 2025
ठीक से नहीं खाओगे तो बड़े कैसे होगे?
इंदिरा गांधी फिर राहुल-प्रियंका को समझाती हैं कि अगर तुम दोनों खाना ठीक से नहीं खाओगे तो बड़े कैसे होगे? इसके बाद इंदिरा गांधी कहती हैं कि मालूम है कि खाना खाने से क्या होता है? राहुल-प्रियंका करते हैं नहीं. इस पर इंदिरा गांधी दोनों को समझाती हैं कि खाना खाने से सेहत बनती है, खून बनता है. तभी राहुल अपनी दादी से पूछते हैं कि खून क्या होता है? इंदिरा गांधी कहती हैं कि खून हमारे शरीर में होता है, जब हमें चोट लगती है तो जो लाल-लाल निकलता है न, वही खून होता है.
अगर अच्छी तरीके से बड़ा होना है, मजबूत बनना है तो अच्छी तरह से खाना खाना होगा. फिर राहुल पूछते हैं कि हमारे शरीर में खून है तो इंदिरा गांधी कहती हैं कि हां सब जगह खून है हमारे शरीर में. इस वीडियो पर लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं दी है और लोगों को वीडियो बहुत पसंद आई है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.