Upcoming smartphone in september 2025 apple iphone 17 series samsung galaxy S25 oppo f31-बस रुक जाइए कुछ दिन और, सितंबर में आ रहे हैं एक से बढ़ कर एक तगड़े फोन, Apple, सैमसंग, ओप्पो सब लिस्ट में

Motorola Razr 60 Brilliant Collection- 1 सितंबर: मोटोरोला अपना Razr 60 Brilliant Collection भारत में लॉन्च करने वाला है. यह असल में एक स्पेशल एडिशन है जिसमें Swarovski क्रिस्टल्स लगे हैं और Pantone Ice Melt कलर ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, इसके इंटरनल हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं होगा.
सैमसंग दो और मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy F17 5G और Galaxy M17 5G भी पेश कर सकता है. इनमें 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP डुअल कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलने की संभावना है. साथ ही, ये फोन IP54 रेटिंग और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं.
ऐपल अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ पेश करेगा. इसमें चार मॉडल होंगे, जिनमें सबसे खास नया iPhone 17 Air होगा, जिसे अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है. इस बार कैमरा, बैटरी और चिपसेट में बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं. Pro मॉडल्स में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी उम्मीद है, हालांकि कीमतें पिछले साल से ज्यादा हो सकती हैं.
Oppo F31 Series- 12 से 14 सितंबर (संभावित)
ओप्पो अपनी नई F31 सीरीज़ लेकर आएगा जिसमें Oppo F31, F31 Pro और F31 Pro+ शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें Dimensity 6300 और Dimensity 7300 प्रोसेसर होंगे. साथ ही, ये फोन 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे. कैमरा और चिपसेट में बड़े बदलाव नहीं होंगे, लेकिन टिकाऊपन बेहतर होगा.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.