Amazefit fitness band helio strap price under 9000 rupees know specifications-10 दिन तक बिना रुके चलता रहेगा ये फिटनेस बैंड, 50 मीटर गहरे पानी में भी नहीं होगा खराब


Last Updated:

अमेज़फिट ने भारत में हीलियो स्ट्रैप लॉन्च किया है. ये बिना डिस्प्ले वाला फिटनेस बैंड है, जिसमें BioTracker PPG सेंसर, हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है…

10 दिन तक चलता रहेगा ये फिटनेस बैंड, 50 मीटर गहरे पानी में नहीं होगा खराबAmazefit हीलियो स्ट्रैप.
अमेज़फिट (Amazfit) ने हाल ही में भारत में अपना नया फिटनेस बैंड Helio Strap लॉन्च किया है. ये कंपनी का पहला ऐसा वियरेबल है जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं दिया गया है. हीलियो स्ट्रैप खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो फिटनेस और हेल्थ पर फोकस करना चाहते हैं, बिना बार-बार नोटिफिकेशन या स्क्रीन देखकर डिस्ट्रैक्ट हुए.

भारत में Amazfit Helio Strap की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन इसमें कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है. यानी, सभी फिटनेस और हेल्थ फीचर्स आपको बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के मिलते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
अमेज़फिट हीलियो स्ट्रैप का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका बिना डिस्प्ले डिजाइन है, जिसकी वजह से यूज़र्स को बार-बार नोटिफिकेशन चेक करने की आदत से छुटकारा मिलता है और पूरा ध्यान हेल्थ और फिटनेस पर रहता है. इसमें BioTracker PPG सेंसर दिया गया है जो हार्ट रेट, स्ट्रेस और SpO2 लेवल को मॉनिटर करता है.

ये बैंड रनिंग, साइक्लिंग, योगा और पिलाटेस जैसी एक्टिविटीज़ को भी ट्रैक कर सकता है. यूज़र्स चाहें तो इसे गूगल Fit, Apple Health और Strava जैसे हेल्थ ऐप्स से सिंक करके अपनी फिटनेस रिपोर्ट्स को और बेहतर तरीके से देख सकते हैं.

डिज़ाइन की बात करें तो Helio Strap को फाइबर-रिइनफोर्स्ड पॉलिमर बॉडी से बनाया गया है और इसका वजन सिर्फ 20 ग्राम है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनना आसान हो जाता है, यहां तक कि सोते समय भी पहनने में दिकक्त नहीं होती है. इसमें 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस दिया गया है, जो इसे 50 मीटर गहराई तक पानी में सुरक्षित रखता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

10 दिन तक चलता रहेगा ये फिटनेस बैंड, 50 मीटर गहरे पानी में नहीं होगा खराब



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading