Samsung galaxy unpacked event date live on 4 september Samsung Galaxy S25 FE other gadgets coming soon-4 सितंबर को है Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, गैलेक्सी S25 FE की एंट्री के साथ आएंगे ये भी प्रोडक्ट

Samsung 4 सितंबर 2025 को अपना Galaxy Unpacked Event होस्ट करने जा रहा है. इस इवेंट में Galaxy S25 FE, Galaxy Tab S11 सीरीज़ और Galaxy Buds 3 FE के साथ नए AI फीचर्स की झलक देखने को मिलेगी.

इवेंट में इस बार का सबसे बड़ा हाईलाइट Samsung Galaxy S25 FE हो सकता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस होगा और साथ ही Android 16 पर One UI 8 के साथ लॉन्च हो सकता है. इसका मतलब ये है कि ये डिवाइस नए सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस के साथ सबसे पहले मार्केट में आ सकता है, जबकि बाकी Galaxy S25 मॉडल्स अभी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
सैमसंग पहले ही Galaxy Buds 3 FE को लॉन्च कर चुका है. इनकी कीमत $150 रखी गई है और भारत में यह 5 सितंबर 2025 से उपलब्ध होंगे. ये ईयरबड्स, Galaxy Buds 3 Pro का बजट-फ्रेंडली वर्ज़न माने जा रहे हैं.
इसके अलावा, कंपनी अपने नए Galaxy Tab S11 सीरीज़ को भी इस इवेंट में पेश कर सकती है. ऑफिशियल इनवाइट में सैमसंग ने इस टैबलेट की झलक दिखा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Tab S11 में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जा सकता है, जो स्नैपड्रैगन बेस्ड डिवाइस का नया ऑप्शन साबित होगा.
इसके बजाय, इस बार का जोर Galaxy AI पर होगा. कंपनी नई AI क्षमताओं और मौजूदा टूल्स के अपग्रेड्स पर फोकस करेगी, जो पहले से ही Galaxy Z Fold 7 और Galaxy S25 सीरीज़ में दिखाई दे चुके हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.