Surya Shashti 2025: शुक्रवार 28 अगस्त को मनाई जाएगी सूर्य षष्ठी, इन उपायों से आपकी संतान को मिलेंगे सुखद फल, परिवार में आएंगी खुशियां


सूर्य षष्ठी उपाय
Surya Shashti 2025: शुक्रवार 28 अगस्त को सूर्य षष्ठी का व्रत किया जायेगा। इसे लोलार्क षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व भगवान सूर्यदेव की आराधना से संबंध रखता है। आज से 16 दिनों तक काशी के लोलार्क कुण्ड में स्नान करने का महत्व बताया गया है। आज के दिन संतान की प्राप्ति के लिये या संतान की खुशी के लिये सूर्य भगवान के निमित्त व्रत किया जाता है, उनकी पूजा की जाती है और उनके मंत्रों का जाप किया जाता है। इस दिन जो व्यक्ति भक्ति भाव और विधिवत तरीके से सूर्य भगवान की आराधना करता हैं, उन्हें अच्छी संतान और संतान की खुशहाली के साथ ही आरोग्य और धन की प्राप्ति भी होती है। इसके साथ ही सूर्य षष्ठी के दिन नीचे दिए गए उपायों को करने से भी आपको शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।
सूर्य षष्ठी के उपाय
- अगर आप अपने संतान की तरक्की और उसके भाग्य में वृद्धि करना चाहते है तो सूर्य षष्ठी पर घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। आप चाहें तो ठीक यह यंत्र तांबे की धातु पर बनवाकर अपने घर में स्थापित कर सकते हैं और अगर ये आपके लिये संभव नहीं है तो आप सफेद कोरे कागज पर लाल पेन से इस यंत्र को स्वयं बनाकर, उसकी धूप-दीप, गंध आदि से पूजा करके अपने घर में स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी संतान की तरक्की होगी और आपके भाग्य में वृद्धि होगी।
- अगर आप अपने संतान को करियर में सफल बनाना चाहते है या जिनकी संतान बिजनेस कर रहे है और उनके बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते है तो सूर्य षष्ठी को सूखा नारियल घिसकर, उसमें एक बूंद बादाम का तेल मिलाकर किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान को करियर में सफलता मिलेगी और आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।
- अगर आप अपने संतान को सभी कार्यों में अव्वल रखना चाहते है साथ ही संतान पाने की इच्छा रखते है तो स्नान आदि के बाद सूर्यदेव के तंत्रोक्त मंत्र का जप कीजिये। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।’ इस मंत्र का 11 बार जप कीजिये और जाप के बाद मन्दिर में गेहूं के दलिये का दान कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान हमेशा अव्वल रहेगी और अगर आप संतान पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी।
- अगर आप अपने संतान की आयु में वृद्धि और भविष्य में स्वास्थ्य अच्छा बनाये रखना चाहते है तो आप किसी गाय को अपने हाथों से पानी पिलाएं और अपने दाहिने हाथ से गाय का माथा छूकर अपने माथे पर लगाएं। साथ ही अगर घर में कोई बड़ा भाई है तो उनको नमस्कार कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान की आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
- अगर आप अपने अपने संतान के जीवन में खुशियां भरना चाहते है या उनके दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते है तो आप स्नान आदि के बाद सूर्यदेव का दर्शन करने के बाद सूर्य गायत्री मंत्र का 21 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ आदित्याय विद्महे सहस्त्र किरणाय धीमहि। तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में खुशियां भरी रहेंगी और आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा।
- अगर आप अपने संतान की जिंदगी सुख से भर देना चाहते है तो, सूर्य षष्ठी पर आप स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सूर्यदेव के इस मंत्र का 51 बार जप कीजिये। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। इस प्रकार 51 बार सूर्यदेव के मंत्र का जप करने के बाद गऊ माता को कुछ मीठा खिलाइए। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में सुख बना रहेगा और उसे सुखी देखकर आप भी सुखी रहेंगे।
- अगर आप अपने संतान की मनचाही इच्छाओं को पूरा करना चाहते है तो आप अपने सामने एक कटोरी गेहूं रखकर बैठिये और साथ में एक साफ कपड़ा बिछाकर रखिये। अब उस कटोरी में से एक चुटकी गेहूं निकालिये और ये मंत्र पढ़िये। मन्त्र है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:। मंत्र पढ़ने के बाद उन गेहूं को उस कपड़े में डाल दीजिये। इस प्रकार आपको 11 बार हाथ में गेहूं लेकर मंत्र पढ़ना है और पढ़ने के बाद उन्हें वहां रखे कपड़े में डाल देना है। इस तरह जब 11 बार हो जाये तो कपड़े में रखें उन गेहूं को किसी मन्दिर में दान कर दीजिये और कटोरी में बचे गेहूं को अपने घर में इस्तेमाल कर लीजिये। ये उपाय करने से आपकी और आपकी संतान की मनचाही इच्छा जरूर पूरी होगी।
- अगर आप अपने संतान की बौद्धिक क्षमता का विकास करना चाहती है तो आप पक्षियों को रोटी का चूरमा बनाकर डालिये और उनके लिये एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखिये। साथ ही सूर्यदेव के सामने दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम कीजिये। यहां एक बात का ध्यान रखिये की रोटी का चूरमा पंक्षियों को डालना है कबूतरों को नहीं। ऐसा करने से आपकी संतान की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और आपके जीवन में उन्नति की राह खुलेगी।
- अगर आप चाहते है कि- अपके संतान के जीवन में पॉजिटिविटी बनी रही तो उसके लिए आप एक लोटा जल में बाजरे के दाने और थोड़ी-सी खुशबू मिलाकर पूरे घर में छिड़किये। जल छिड़कने के बाद जो पानी बच जाये, उससे सूर्यदेव को अर्घ्य दीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में पॉजिटिविटी बनी रहेगी और आपको भी अपने कामों में पॉजिटिव रिस्पांस मिलेंगे।
- अगर आपकी संतान आपकी बात नहीं सुनती या उनके साथ अंडरस्टैंडिंग सही नहीं रहती तो आप तांबे का छल्ला खरीदकर अपने दायें हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें और पहनते समय उस पर सूर्यदेव के मंत्र का 11 बार जप करें। मन्त्र है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।’ ऐसा करने से आपकी संतान आपकी हर बात मानेगी और आप दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग होगी।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
यह भी पढ़ें:
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.