पूरे मर्द समाज ने एक साथ मांगी माफी! साड़ी पहन लड़के ने गांव के चौक पर बनाई रील, यूजर्स ने पीटा माथा- वीडियो वायरल

सोचिए.. किसी गांव का चौराहा. लोग अपने-अपने काम में लगे हैं. तभी अचानक वहां एक लड़का आ धमकता है. लड़के ने काले रंग की साड़ी पहन रखी है, ब्लाउज भी पहन रखा है और आंखों में फिल्मी अंदाज भरकर मोबाइल कैमरे के सामने डायलॉग मारने लगता है “ठहरो राजा, अगर तुम्हारा प्यार पाने का यही तरीका है… अगर वासना ही तुम्हारे प्यार की कसौटी है तो लो कर लो इस शरीर के साथ खिलवाड़…” अब आप समझ सकते हैं कि ऐसा डायलॉग अगर किसी फिल्मी हीरोइन की जगह गांव का छोरा बोले, वो भी चौक पर खड़े होकर, तो नजारा कैसा होगा. यही कारण है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
लड़के ने साड़ी और ब्रा पहन बीच चौराहे पर बनाई रील
वायरल वीडियो किसी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ नजर आता है कि लड़का अकेले खड़ा होकर साड़ी और ब्लाउज में रील बना रहा है. उसका अंदाज बिल्कुल फिल्मी हीरोइनों जैसा है. कैमरे के सामने वो बड़े ही दर्द और इमोशन से डायलॉग बोलता है, मानो असल जिंदगी में हीरो बन गया हो. लड़के के चारों तरफ धीरे-धीरे गांव के लोग इकट्ठा होने लगते हैं. कोई हंस रहा है, कोई हैरान है और कुछ लोग तो बस तमाशा देखने में जुटे हैं. लड़का पहले तो साड़ी पहने डायलॉग मारता है, लेकिन जैसे ही वासना की बात आती है वैसे ही लड़का अपना पल्लू हटा लेता है जिसे देखने के बाद आस पास के लोग हैरान रह जाते हैं.
पूरा मर्द समाज शर्मिंदा है pic.twitter.com/qrnqN5F9V6
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) August 27, 2025
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने मांगी माफी
वीडियो को @AnathNagrik नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आज पूरा मर्द समाज शर्मिंदा है, इसकी ओर से हम माफी मांगते हैं. एक और यूजर ने लिखा…इस वीडियो को बनाने के लिए पूरे गांव वालों ने सपोर्ट किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई किस किस्म के हो? शर्म आती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.