जिगर मा बड़ी आग है! घोड़े बेचकर सो रहा था शख्स, अचानक जेब में रखे फोन में लग गई आग- वीडियो वायरल

कहते हैं मौत और मुसीबत कभी कहकर नहीं आती. लेकिन अगर किस्मत अच्छी हो और खुदा मेहरबान हो तो मौत भी आने से पहले पूछती है और मुसीबत आने से पहले चेतावनी देती है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स के साथ. ये जनाब घोड़े बेचकर सो रहे थे कि तभी इन्हें अहसास हुआ कि उनकी जेब में कुछ हलचल हो रही है जिसके बाद इन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर हुई लेकिन बहरहाल जान बच गई. मंजर डरावना था लेकिन जानलेवा नहीं, आप भी देखिए.
कुर्सी पर सो रहे शख्स की जेब में रखे फोन ने पकड़ी आग
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो किसी किचन का मालूम होता है. यहां कुर्सी पर घोड़े बेचकर सो रहे शख्स के साथ जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा. हुआ यूं कि शख्स जब नींद ले रहा था तो उसकी जेब में रखे फोन में अचानक चिंगारी निकली और वो गर्म हो गया. जिसके बाद शख्स की नींद खुल गई, नींद खुलते ही मोबाइल ने आग पकड़ ली मानों उसके जागने का ही इंतजार कर रहा था. बहरहाल, जैसे ही फोन ने आग पकड़ी शख्स घबरा गया, मोबाइल धूं धूं करके जलने लगा तब तक भाग कर आए शख्स और नींद धारी जनाब ने फोन को जेब से निकालकर बाहर फेंक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
⚡ खतरा बिना चेतावनी के आता है…😨
थोड़ा सा भी लेट होते तो नतीजा डरावना होता 🚨 pic.twitter.com/U6uoqikVK4
— Faruk Pathan (@Faruk_pathan01) August 27, 2025
फिर इस तरह से बची जान
बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन की बैटरी फूलने के बाद गर्म हो गई थी ,जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग लगते ही शख्स ने फुर्ती दिखाते हुए फोन को जेब से निकालकर बाहर फेंक दिया. वक्त पर नींद खुलना और समझदारी दिखाने की वजह से शख्स की जान जाने से बच गई. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @Faruk_pathan01 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई की किस्मत बढ़िया थी जो जान बच गई. एक और यूजर ने लिखा….भाई के जिगर मा बड़ी आग है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई दिल जला है, मोहब्बत का मारा है तभी आग लग गई.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.