मारुति 800 या 400? शख्स ने कार को काटकर बना दिया अद्दा- वीडियो देख यूजर्स दीवार पे मारा सिर

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब जुगाड़ और देसी इनोवेशन देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया है उसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. वायरल वीडियो में एक शख्स ने अपनी पुरानी नीली मारुति 800 को इस तरह मॉडिफाई कर डाला कि देखने वाले दंग रह गए. कार को बीच से काटकर छोटा कर दिया गया और उसे सिर्फ दो लोगों के बैठने लायक बना दिया गया. अब ये गाड़ी साइज में आधी तो हो गई है लेकिन सड़क पर दौड़ने में किसी से कम नहीं है. लोग इस अजीबो-गरीब कार को देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और इसे मजाक-मजाक में “मारुति 400” का नाम दे दिया है.
शख्स ने मारुति 800 को काटकर बनाया 400
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीली रंग की ये मारुति 800 अब बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही है. कार के पिछले हिस्से को पूरी तरह काट दिया गया है और उसे बहुत छोटा कर दिया गया है. अब ये कार सिर्फ ड्राइवर और एक पैसेंजर के लिए ही बनी है. यानी अब इसमें चार लोग बैठने का कोई चांस ही नहीं है. कार के किनारों पर वेल्डिंग और कटिंग के निशान साफ दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शख्स इसे बड़े आराम से चला रहा है. गाड़ी साइज में छोटी जरूर हो गई है, मगर इंजन की आवाज और उसकी रफ्तार देखकर लगता है कि ये अब भी पूरी तरह रोड पर फिट है. वीडियो को captan_sahab_404 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने जमकर लिए मजे, तो किसी ने दे डाली सलाह
वीडियो अपलोड करने वाले ने इस पर मजाकिया कैप्शन भी डाला है – “मेरे छोटे दोस्त के लिए”. ये लाइन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब गुदगुदा रही है. कई लोग कमेंट में पूछ रहे हैं कि क्या ये कार बच्चों के लिए बनाई गई है या फिर किसी साइज की प्रैक्टिस के लिए. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह के जुगाड़ सिर्फ भारत में ही देखे जा सकते हैं. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम मजेदार नहीं हैं. किसी ने कहा कि ये “मारुति 800 नहीं, मारुति 400 है”. किसी ने लिखा कि “ये तो टॉम एंड जेरी कार लग रही है”. कई लोग इस बात से हैरान भी हैं कि इतनी पुरानी गाड़ी को काटने के बाद भी ये इतनी आसानी से कैसे चल रही है. वहीं कुछ लोग इसे इंजीनियरिंग का कमाल बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे देसी जुगाड़ कहकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.