Quick Share tool may start working in iphone work like airdrop transfer android to iphone become easy-अब एंड्रॉयड से आईफोन के बीच आराम से ट्रांसफर होगी फाइल और फोटोज़, साइज़ की नहीं कोई टेंशन


Last Updated:

Google Quick Share जल्द ही iOS और macOS पर आ सकता है. इस फीचर से Android और iPhone/Mac यूजर्स बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे. जानिए इसके बारे में सबकुछ.

gogole-serarch-btn

अब एंड्रॉयड से आईफोन के बीच आराम से ट्रांसफर होंगी फाइल, साइज़ की नहीं टेंशनQuick Share जल्द आईफोन के लिए भी आएगा.
गूगल का Quick Share टूल जल्द ही iPhone और Mac पर भी काम कर सकता है. ये अभी तक एंड्रॉयड डिवाइस, क्रोमबुक और विंडोज़ PC पर ही इस्तेमाल होता था, लेकिन अब ये iOS पर भी आ सकता है. ये फीचर बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे ऐपल का AirDrop. एयरड्रॉप के जरिए iPhone और Mac यूजर्स एक-दूसरे के साथ तुरंत फाइल शेयर कर सकते हैं. अब अगर ये अपडेट आता है तो Android और Apple डिवाइस के बीच डायरेक्ट फाइल ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा.

एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल Play Services के एक नए बीटा वर्जन (25.34.31) में Quick Share का जिक्र iPhone के लिए भी देखा गया है. यानी गूगल अब इस फीचर को iOS और macOS पर लाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि iPhone पर इसे इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट में साइन-इन करना पड़ सकता है. एंड्रॉयड पर इसकी जरूरत नहीं होती, लेकिन iOS में ये प्राइवेसी और परमिशन की वजह से ऐसा हो सकता है.

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक में ये पहले से मौजूद है, और 2023 से इसका Windows ऐप भी आ गया था. अब अगर iPhone और Mac पर भी यह आ गया तो यह सच में एक बड़ा बदलाव होगा.

बन सकती है यूनिवर्सल सर्विस
हालांकि iPhone यूजर्स के लिए यह थोड़ा चैलेंज हो सकता है, क्योंकि उनके पास पहले से ही AirDrop मौजूद है, जो सिस्टम में इनबिल्ट है. लेकिन कई यूजर्स को क्रॉस-प्लेटफॉर्म शेयरिंग में दिक्कत होती है. अक्सर लोग फाइल ट्रांसफर के लिए ईमेल, WhatsApp, या क्लाउड सर्विस का सहारा लेते हैं. ऐसे में Quick Share iOS और macOS के लिए एक काम का ऑप्शन साबित हो सकता है. Quick Share अगर iOS पर आता है तो सभी Android, iPhone, Chromebook और Windows यूजर्स के लिए एक यूनिवर्सल फाइल शेयरिंग सर्विस बन जाएगी.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

अब एंड्रॉयड से आईफोन के बीच आराम से ट्रांसफर होंगी फाइल, साइज़ की नहीं टेंशन



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading