Apple awe dropping event on 9 september iphone 17 launch date secret message behind apple logo invite-ऐपल ने जिस Logo के साथ किया है लॉन्च डेट का ऐलान, उसमें छुपा है खास सीक्रेट मैसेज, लोगों ने कर लिया डिकोड


Last Updated:

9 सितंबर को होने वाला Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट टेक दुनिया के लिए बेहद खास रहने वाला है. नए iPhones और स्मार्टवॉच के डिज़ाइन और फीचर्स को लेकर यूज़र्स और एक्सपर्ट्स के बीच अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है….और पढ़ें

gogole-serarch-btn

ऐपल ने जिस Logo के साथ किया है लॉन्च डेट का ऐलान, उसमें छुपा है सीक्रेट मैसेजऐपल के इवेंट लोगो में सीक्रेट मैसेज है.
ऐपल ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि बड़ा इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट को ‘Awe Dropping’ नाम दिया गया है. इस इवेंट में कंपनी अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ पेश करने के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है. नई सीरीज़ में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल होने की उम्मीद है. खास बात ये है कि इवेंट के लोगो में कुछ ऐसे ईस्टर एग्स से हिंट मिले हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Apple आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में पहले से इशारा कर रहा है.

इस इवेंट के नाम ‘Awe Dropping’ को लेकर भी चर्चा हो रही है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये नाम असल में ‘Jaw Dropping’ से प्रेरित है, जो Apple के प्रोडक्ट्स के डिज़ाइन और फीचर्स की शानदारता को दिखाता है. यानी कंपनी ये हिंट देना चाहती है कि नए iPhones देखकर यूज़र्स हैरान रह जाएंगे.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading